तीनों फॉर्मेट में इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक भारतीय भी

High scores in 2024 in All Formats: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि मौजूदा साल में किन पांच खिलाड़ियों ने सबसे बड़ी पारी खेली है। इसमें टॉप-5 लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

रचिन रवींद्र
01 / 05

रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस साल टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 4 फरवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 366 गेंदों का सामना किया और 240 रन की पारी खेली।

यशस्वी जायसवाल
02 / 05

यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 236 गेंदों पर 214 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

पथुम निसांका
03 / 05

पथुम निसांका

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पथुम निसांका ने भी अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेली हैं। उन्होंने 02 फरवरी 2024 को वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ 139 गेंदों पर 210 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरी बल्लेबाज हैं।

ओली पोप
04 / 05

ओली पोप

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ओली पोप का बल्ला भी जमकर चला है। उन्होंने 25 जनवरी 2024 को टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 278 गेंदों का सामना कर 196 रन की पारी खेली थी। वे इस साल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

मुश्फिकुर रहीम
05 / 05

मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम भी इस साल अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल चुके हैं। उन्होंने 21 अगस्त 2024 को टेस्ट फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ 341 गेंदों पर 191 रन बनाए। वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited