रोहित-विराट की जगह ले सकते हैं ये 6 खिलाड़ी
17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते ही भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसमें से रोहित और विराट ने तो मैच खत्म होते ही इस बात की घोषणा कर दी, लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार दोपहर को इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस बात का ऐलान किया। अब सवाल उठता है कि रोहित और विराट के जाने से जो टीम में खालीपन आया है उसे कौन भरेगा या भर भी पाएगा कि नहीं। ऐसे में टीम इंडिया थोड़ी खुशनसीब है कि उसके पास 1-2 नहीं बल्कि 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।
केएल राहुल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से केएल राहुल टीम से बाहर हैं। ऐसे मे रोहित और विराट के जाने के बाद राहुल टॉप ऑर्डर को भरने के लिए सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। राहुल 72 T20I मैच में 139 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बना चुके हैं।
यशस्वी जायसवाल
डेब्यू के एक साल के भीतर जायसवाल ने खुद को बतौर ओपनर साबित किया है। वह टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का भी हिस्सा थे और उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में दोनों को करीब से खेलते देखा है। जायसवाल रोहित की जगह लेने के मामले में फ्रंट रनर हैं।
रुतुराज गायकवाड़
जिम्बाब्वे दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ टीम में मौजूद हैं। ऐसे में उनके पास ओपनिंग स्लॉट को सील करने का मौका है। 19 मैच में गायकवाड़ के नाम 140 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं।
शुभमन गिल
14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 147 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बना चुके हैं। वह जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान के तौर पर जाएंगे। उन्होंन कुछ मैच में रोहित के साथ ओपनिंग भी की है। गिल भी रोहित का एक शानदार विकल्प हैं।
अभिषेक शर्मा
आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को पहली बार टीम इंडिया के लिए बुलावा आया है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 204 की स्ट्राइक रेट से 16 मैच में 484 रन बनाए हैं।
ईशान किशन
32 मैच में 124 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बना चुके हैं। किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें फिर से टीम में आने के लिए कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देना होगा।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited