Test में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 में कोहली नहीं

Most Run For India in 2024 Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत के कई खिलाड़ियों का जमकर बल्ला चला। आइए जानते हैं कि टेस्ट में इस साल किन पांच खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।

यशस्वी जायसवाल
01 / 05

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस साल टेस्ट फॉर्मेट में जमकर चला है। उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में कुल 1119 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में एक हजार रन बनाने वाले इस साल इकलौते बल्लेबाज हैं।

शुभमन गिल
02 / 05

शुभमन गिल

भारत के शुभमन गिल का भी इस साल टेस्ट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में कुल 806 रन बनाए हैं। वे इस मामले में दूसरे भारतीय हैं।

रोहित शर्मा
03 / 05

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस साल टेस्ट फॉर्मेट में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में कुल 588 रन बनाए हैं। वे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

रवींद्र जडेजा
04 / 05

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस साल टेस्ट में जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 15 पारियों में कुल 431 रन बनाए हैं। वे इस साल रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं।

रिषभ पंत
05 / 05

रिषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत भी टेस्ट में इस साल रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 422 रन बनाए हैं। वे इस साल रन बनाने के वाले पांचवें भारतीय हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited