Test में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 में कोहली नहीं
Most Run For India in 2024 Test: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत के कई खिलाड़ियों का जमकर बल्ला चला। आइए जानते हैं कि टेस्ट में इस साल किन पांच खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चला। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन टॉप-5 बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है।
यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया का युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस साल टेस्ट फॉर्मेट में जमकर चला है। उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में कुल 1119 रन बनाए हैं। वे टेस्ट में एक हजार रन बनाने वाले इस साल इकलौते बल्लेबाज हैं।
शुभमन गिल
भारत के शुभमन गिल का भी इस साल टेस्ट में जमकर बल्ला चला है। उन्होंने 10 मैचों की 19 पारियों में कुल 806 रन बनाए हैं। वे इस मामले में दूसरे भारतीय हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस साल टेस्ट फॉर्मेट में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है। उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में कुल 588 रन बनाए हैं। वे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस साल टेस्ट में जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों की 15 पारियों में कुल 431 रन बनाए हैं। वे इस साल रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं।
रिषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत भी टेस्ट में इस साल रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में कुल 422 रन बनाए हैं। वे इस साल रन बनाने के वाले पांचवें भारतीय हैं।
मध्य प्रदेश से डायरेक्ट विदेश के लिए मिलेंगी फ्लाइट, बनने वाले हैं नए एयरपोर्ट; यात्रियों की होगी चांदी
सूती साड़ी बांधकर लौकी-टिंडे खरीदते दिखीं हिना खान, नो मेकअप लुक में भी कयामत ढा रही एक्ट्रेस
TATA की इस SUV ने खींचे एक साथ 3 ट्रक, वजन 42,000 Kg
बाबा रामदेव ने देसी टार्जन को बताया पेट कम करने का नायाब तरीका, आप भी सीखें तेजी से बैली फैट छांटने का तरीका
मौसी करिश्मा के घर सेफ हैं तैमूर-जेह, नाना-नानी समेत ये स्टार्स जानने पहुंचे बच्चों का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited