बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कंगारू गेंदबाजों को लग रहा है भारतीय बल्लेबाज से डर

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 22 नंवबर से शुरू होने जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है। ऑस्ट्रेलिया पिछले दस साल से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर सकी है ये टींस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के बाद भी उनके मन में चल रही है। लगातार दो सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपने घर पर ही गंवाई है। ऐसे में 10 साल के सूखे को खत्म करने की ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार पुरजोर कोशिश करेगी लेकिन इस बार भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल राह का रोड़ा बनते दिख रहे हैं।

01 / 05
Share

जायसवाल होंगे बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा है कि यशस्वी जायसवाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। लॉयन ने कहा, 'मेरा अभी तक उनसे (जायसवाल) सामना नहीं हुआ है लेकिन यह हम सभी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।'

02 / 05
Share

कंगारू गेंदबाजों के लिए यशस्वी बने पहेली

ऑस्ट्रेलिया की तेज उछाल वाली पिचों पर कंगारू गेंदबाज जायसवाल के सामने अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अबतक जायसवाल से सामना नहीं हुआ है ऐसे में वो उनके लिए पहेली बने हुए हैं।

03 / 05
Share

इंग्लैंड के खिलाफ मचाया था धमाल

जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की घरेलू टेस्ट सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था। उन्होंने सीरीज में दो दोहरे शतक की मदद से 712 रन बनाए थे।

04 / 05
Share

लॉयन ने लिए टॉम हार्टले से टिप्स

भारत दौरे पर 20 विकेट चटकाने वाले स्पिनर टॉम हार्टले से नाथन लॉयन ने जायसवाल के खिलाफ गेंदबाजी के टिप्स लिए। लॉयन ने कहा, मैंने इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के साथ अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ जायसवाल के खेलने के तरीकों के बारे में काफी अच्छी बातचीत की जो मुझे काफी दिलचस्प लगी।'

05 / 05
Share

शानदार है यशस्वी का टेस्ट रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार है। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने के बाद से अबतक खेले 9 टेस्ट की 16 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1028 रन बना चुके हैं। उनका टेस्ट औसत 68.63 का है। उनके बल्ले से दो दोहरे शतक निकल चुके हैं।