यशस्वी और केएल राहुल की जोड़ी ने पर्थ में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Yashasvi Jasiwal KL Rahul Partnership: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन में भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की। इसके लिए करने के बाद दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बगैर किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और पिच पर खूंटा गाड़कर लगातार रन बनाते रहे। दोनों ने 57 ओवर बल्लेबाजी की 172 रन की नाबाद साझेदारी करके रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए जानते हैं जायसवाल और राहुल की जोड़ी ने कौन से रिकॉर्ड्स पर्थ टेस्ट में बल्ले से कायम किए।

01 / 05
Share

20 साल बाद शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 20 साल लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की जोड़ी ने ये कारनाम किया था। दोनों ने 39.1 ओवर में 123 रन की साझेदारी की थी। राहुल और जायसवाल की जोड़ी अबतक नाबाद 172 रन जोड़ चुकी है।

02 / 05
Share

50+ ओवर बल्लेबाजी करने वाली पहले भारतीय जोड़ी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 ओवर में 172 रन की साझेदारी की। साल 2000 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चौथी बार किसी टीम की ओपनिंग जोड़ी 50 ओवर से ज्यादा समय तक टिकने में सफल हुई है। भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 21वीं सदी में पहली बार ये कारनामा किया है।

03 / 05
Share

38 साल बाद दोनों ओपनर ने बनाए 50+ स्कोर

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 34 साल बाद भारतीय टीम के दोनों ओपनर 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हुए हैं। जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथी बार किसी भारतीय जोड़ी ने ये कारनामा किया है। इससे पहले सुनील गावस्कर के साथ चेतन चौहान और के श्रीकांत ने ये कारनामा 1981 से 1986 के बीच किया था।

04 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी करने वाले छठी ओपनिंग जोड़ी

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी करने वाली छठी भारतीय सलामी जोड़ी बन गई है।

05 / 05
Share

38 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

राहुल और यशस्वी के बीच 172 रन की साझेदारी हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ने से महज 20 रन दूर है। ये रिकॉर्ड साल 1986 में सुनील गावस्कर और के श्रीकांत की जोड़ी ने बनाया था। दोनों में 191 रन की साझेदारी की थी।