पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे युवा खिलाड़ी, उम्र जानकर कान खड़े हो जाएंगे

Youngest Indian Athlete In Paris Olympics 2024: खेल जगत के सबसे बड़े मंच और सबसे बड़े आयोजन का समय आ चुका है, पेरिस ओलंपिक 2024 का जब आगाज होगा तो पूरे भारत की नजरें भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी। हम यहां आपको बताएंगे कि कौन है पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे युवा खिलाड़ी और क्या है उसकी उम्र।

पेरिस ओलंपिक में सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
01 / 05

पेरिस ओलंपिक में सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत होगी तो तमाम भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें देश के खिलाड़ियों पर टिक जाएंगी। भारत के 117 एथलीट इन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसी है जिनको बड़ी उत्सुकता के साथ फैंस देखने वाले हैं। ये हैं पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे युवा एथलीट धीनिधि देसिंघु।और पढ़ें

किस खेल में हिस्सा लेंगी धीनिधि
02 / 05

किस खेल में हिस्सा लेंगी धीनिधि

भारत की धीनिध देसिंघु एक तैराक हैं और पेरिस ओलंपिक 2024 में स्विंमिंग में हिस्सा लेने जा रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 2022 के एशियाई खेलों में भी वो भारत की सबसे युवा एथलीट थीं।

कितनी है धीनिधि की उम्र
03 / 05

कितनी है धीनिधि की उम्र?

धीनिधि देसिंघु की उम्र सिर्फ 14 साल है। वो बेंगलुरू से आती हैं और उनका जन्म 17 मई 2010 को हुआ था। उन्होंने 2018 में तैराकी शुरू कर दी थी जब वो सिर्फ 8 साल की थीं।

नेशनल गेम्स 2023 में जीते थे 7 गोल्ड
04 / 05

नेशनल गेम्स 2023 में जीते थे 7 गोल्ड

पिछले साल गोवा में आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में धीनिधि ने सबका ध्यान अपनी ओर तब खींचा था जब उन्होंने तैराकी में 7 गोल्ड मेडल जीते थे। वहीं नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने 200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ डाला था।

श्रीहरि नटराज हैं ओलंपिक में भारत के दूसरे तैराक
05 / 05

श्रीहरि नटराज हैं ओलंपिक में भारत के दूसरे तैराक

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय तैराकी टीम के दूसरे सदस्य 23 वर्षीय श्रहरि नटराज हैं। श्रीहरि भी बेंगलुरू से हैं। इससे पहले वो टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी क्वालीफाई करने में सफल रहे थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited