शाहीन नहीं, यूनिस खान ने सुझाए पाकिस्तानी कप्तान के दो नाम

बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दो नए नाम सुझाए हैं। हालांकि, उनके इन दो नामों में शाहीन शाह अफरीदी का नाम शामिल नहीं है।

01 / 05
Share

यूनिस की पसंद लिस्ट में शाहीन नहीं

यूनिस खान ने पाकिस्तान के नए कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके लिए दो नाम सुझाए हैं। हैरानी की बात यह है कि उनकी पसंद में शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं है।

02 / 05
Share

बाबर ने छोड़ दी थी कप्तानी

बाबर आजम ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई। इसके बाद यूनिस खान ने दो नाम सुझाए।

03 / 05
Share

पहला नाम मोहम्मद रिजवान

यूनिस खान की इस सूची में पहला नाम मोहम्मद रिजवान का नाम है। रिजवान कंसिसटेंसी के मामले में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। रिजवान ने पाक के लिए 32 टेस्ट, 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं।

04 / 05
Share

दूसरा नाम फखर जमां

यूनिस खान ने जो दूसरा नाम सुझाया है वह बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां का है। फखर जमां को हमेशा से अंडररेटेड बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है।

05 / 05
Share

यूनिस खान ने की तारीफ

यूनिस खान ने फखर जमां की तारीफ की और कहा कि वह इस रोल के लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से बेहद खराब दौर से गुजर रही है।