बॉलीवुड विलेन से की युवराज ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तुलना

युवराज सिंह यारों के यार हैं। जब वह खेल रहे थे तो उनके बारे में साथी खिलाड़ी यही कहा करते थे कि युवराज ड्रेसिंग रुम में सबसे शरारती है। जब वह आस-पास रहते हैं तो माहौल हल्का-फुल्का बना रहता है। अपने दोस्तों पर जान छिड़कने वाले युवराज ने फ्रैंडशिप-डे पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया।

01 / 07
Share

दोस्त हैं या बॉलीवुड के विलेन

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर एक तस्वीर पोस्ट की जो खूब वायरल हुई। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक विलेन थे। उन्होंने हर विलेन की तुलना अपने साथी खिलाड़ियों से की। उन्होंने यह पोस्ट बीते फ्रैंडशिप डे के मौके पर किया था जिसमें उन्होंने लिखा 'दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता न चले किसने किसको बिगाड़ा है।

02 / 07
Share

अगरकर को बताया अजीत

युवराज ने अजित अगरकर की तुलना बॉलीवुड के विलेन अजीत से की।

03 / 07
Share

सचिन की तुलना प्राण से

सचिन तेंदुलकर की तुलना युवराज ने प्राण से की।

04 / 07
Share

हरभजन को बताया डैनी

हरभजन सिंह और अपने सबसे प्यारे दोस्त की तुलना उन्होंने डैनी से की।

05 / 07
Share

जहीर खान को गब्बर बताया

जहीर खान को युवराज ने गब्बर सिंह यानी अमजद खान बताया।

06 / 07
Share

आशीष नेहरा को रंजीत बताया

आशीष नेहरा की तुलना युवराज ने रंजीत से की।

07 / 07
Share

इसी फोटो को किया था पोस्ट

युवराज सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर इसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता न चले किसने, किसको बिगाड़ा है?