बॉलीवुड विलेन से की युवराज ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तुलना
युवराज सिंह यारों के यार हैं। जब वह खेल रहे थे तो उनके बारे में साथी खिलाड़ी यही कहा करते थे कि युवराज ड्रेसिंग रुम में सबसे शरारती है। जब वह आस-पास रहते हैं तो माहौल हल्का-फुल्का बना रहता है। अपने दोस्तों पर जान छिड़कने वाले युवराज ने फ्रैंडशिप-डे पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जो वायरल हो गया।
दोस्त हैं या बॉलीवुड के विलेन
सिक्सर किंग युवराज सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर एक तस्वीर पोस्ट की जो खूब वायरल हुई। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक विलेन थे। उन्होंने हर विलेन की तुलना अपने साथी खिलाड़ियों से की। उन्होंने यह पोस्ट बीते फ्रैंडशिप डे के मौके पर किया था जिसमें उन्होंने लिखा 'दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता न चले किसने किसको बिगाड़ा है।
अगरकर को बताया अजीत
युवराज ने अजित अगरकर की तुलना बॉलीवुड के विलेन अजीत से की।
सचिन की तुलना प्राण से
सचिन तेंदुलकर की तुलना युवराज ने प्राण से की।
हरभजन को बताया डैनी
हरभजन सिंह और अपने सबसे प्यारे दोस्त की तुलना उन्होंने डैनी से की।
जहीर खान को गब्बर बताया
जहीर खान को युवराज ने गब्बर सिंह यानी अमजद खान बताया।
आशीष नेहरा को रंजीत बताया
आशीष नेहरा की तुलना युवराज ने रंजीत से की।
इसी फोटो को किया था पोस्ट
युवराज सिंह ने फ्रैंडशिप डे पर इसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि पता न चले किसने, किसको बिगाड़ा है?
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
विमेंस ODI में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली छह भारतीय बैटर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited