धोनी सहित ये 5 भारतीय दिग्गज जो नहीं जड़ पाए IPL में शतक
Indian Players Failed to hit IPL Century: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय और सबसे पैसे वाली टी20 लीग है। इस लीग के स्तर में पिछले 17 साल में बहुत उछाल आया है। लीग बेहद रोमांचक हो गई है जहां प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का फैसला आखिरी मैच तक जा पहुंचता है। लीग में रनों की जमकर बारिश होती है। खिलाड़ियों ने लीग में जमकर रन बनाए और इस दौरान कई अर्धशतक-शतक जड़े। लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे रही जो अपने पूरे आईपीएल करियर में एक भी शतक नहीं जड़ पाए। आइए ऐसे ही पांच धाकड़ भारतीय बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं जो आईपीएल में कभी भी तीन अंक के आंकड़े को नहीं छू सके।
एमएस धोनी
टीम इंडिया के और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में खेले 264 मैच की 229 पारियों में 95 बार नाबाद रहते हुए 39.12 के औसत से 5243 रन बनाए। उन्होंने लीग में 24 अर्धशतक जड़े लेकिन शतक जड़ने में नाकाम रहे। नाबाद 84* धोनी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
युवराज सिंह
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे युवराज सिंह ने आईपीएल में खेले 132 मैच की 126 पारियों में 24.77 के औसत और 129.71 के स्ट्राइक रेट से 2750 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ सके। 83 उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
रॉबिन उथप्पा
साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 205 मैच की 197 पारियों में 27.51 के औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। जिसमें 27 अर्धशतक शामिल रहे लेकिन एक भी शतक वो अपने नाम नहीं कर सके। उथप्पा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा।
गौतम गंभीर
कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच में 31.24 के औसत और 123.88 के स्ट्राइक रेट से 4217 रन बनाए। जिसमें 36 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93 रन रहा। वो भी एक बार भी तीन अंक के आंकड़े को नहीं छू सके।
दिनेश कार्तिक
आईपीएल में 17 साल खेलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 257 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 26.31 के औसत और 135.36 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन 22 अर्धशतक की मदद से बनाए। इसमें एक भी शतक शामिल नहीं था। नाबाद 97* कार्तिक का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
World Saree day 2024: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं ये खास साड़ियां, यूं ही नहीं नीता अंबानी भी खर्च देती हैं लाखों
25/2/5/35 का ये फॉर्मूला बना देगा करोड़पति, समझ लीजिए पूरी स्ट्रैटजी
57 साल के अक्षय कुमार ने इस पीले फल को बताया सेहत का खजाना, ऐसी डाइट लेकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे तेज शतक
रविंद्र जडेजा अपनी ही टीम के बल्लेबाजों पर भड़के, रोहित-विराट को दी नसीहत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited