RCB का साथ छोड़ने के बाद IPL ट्रॉफी जीतने वाले 5 दिग्गज
इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने अबतक आयोजित लीग के सभी 17 सीजन में शिरकत की है लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। आरसीबी की टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी। इस वजह से आरसीबी के साथ सालों जुड़े रहे कई खिलाड़ियों का खिताबी जीत का सपना अबतक पूरा नहीं हो सका। ऐसे में आज हम आपको पांच ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आरसीबी का साथ छोड़ने के बाद खिताबी जीत का हिस्सा बनने में सफल रहे।
युवराज सिंह
भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक युवराज सिंह साल 2014 में आरसीबी का हिस्सा बने थे। आरसीबी ने 14 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर युवराज को अपने साथ जोड़ा था। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से एक सीजन बाद ही रिलीज भी कर दिया। इसके बाद युवराज दिल्ली कैपिटल्स से 2015 में जुड़े और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने। साल 2016 में हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था। इसके बाज साल 2019 में मुंबई इंडियन्स ने खिताब अपने नाम किया था। युवराज सिंह उस टीम का भी हिस्सा रहे थे।और पढ़ें
क्विंटन डिकॉक
क्विंटन डिकॉक साल 2018 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी का हिस्सा बने थे। साल 2019 में आरसीबी ने डिकॉक को मुंबई इंडियन्स को ट्रे़ड कर दिया। जहां बतौर ओपनर उन्होंने धमाल मचाते हुए साल 2019 और 2020 में टीम की खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन साल 2016 में 9.5 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर आरसीबी के साथ जुड़े थे। वॉटसन को अधिकांश समय बेंच पर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। लेकिन इसके बाद चेन्नई ने उन्होंने 2018 में अपनी टीम में 4 करोड़ रुपये खर्च करके टीम में शामिल किया। उसी साल चेन्नई ने दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। वॉटसन ने फाइनल में शतक जड़ा। 2019 के फाइनल में भी वॉटसन खेले लेकिन खिताब नहीं जीत सके।और पढ़ें
पार्थिव पटेल
भारतीय विकेटकीपर- बल्लेबाज पार्थिव पटेल कई बार आरसीबी के साथ जुड़े। पहली बार वो आरसीबी से साल 2014 में जुड़े थे। इसके बाद वो 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियन्स के सदस्य रहे और दो बार खिताबी जीत का हिस्सा बने। 2018 में पार्थिव फिर से आरसीबी से जुड़े और 2020 में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।
जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस साल 2008 से 2010 तक आरसीबी का हिस्सा रहे। साल 2009 में वो आरसीबी के लिए फाइनल में खेले लेकिन खिताब नहीं जीत सके। इसके बाद साल 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वो शामिल हुए और वहां रहते हुए उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो आईपीएल खिताब जीते। और पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited