युवराज सिंह ने बताया कौन करे बायोपिक में उनका रोल

Yuvraj Singh' Biopic: भारतीय टीम को साल 2007 और 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय टीम के पूर्व स्टार युवराज सिंह के जीवन की कहानी फिल्मी है। बचपन में स्केटिंग से प्यार से लेकर भारत के क्रिकेट स्टार बनने तक का उनका सफर बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है। इसके बाद कैंसर से जूझते हुए वर्ल्ड कप में खेलना और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा करने की घटना ने जीवन में यू-टर्न ला दिया। इसके बाद कैंसर से जंग और टीम में शानदार वापसी की कहानी में एक फिल्म के लिए पूरा मसाला है। युवराज के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान हो चुका है। ऐसे में युवराज ने बताया है कि उनकी बायोपिक में कौन सा एक्टर उनकी भूमिका अदा करे।

टी सीरीज बना रहा है युवराज पर बायोपिक
01 / 05

टी सीरीज बना रहा है युवराज पर बायोपिक

युवराज सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म टी सीरीज ने बनाने का फैसला किया है। फिल्म को भूषण कुमार और रवि भागचंदका प्रोड्यूस करने वाले हैं।

स्टारकास्ट पर हो रहा है काम
02 / 05

स्टारकास्ट पर हो रहा है काम

फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर फिलहाल काम चल रहा है। युवराज सिंह का किरदार कौन निभाएगा इसको लेकर चर्चा जोरों पर है। हालांकि दो एक्टरों रणवीर सिंह और विकी कौशल का नाम युवराज के रोल के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है।

विकी कौशल बनें युवराज
03 / 05

विकी कौशल बनें युवराज

युवराज चाहते हैं कि बायोपिक में उनकी भूमिका एक्टर विकी कौशल अदा करें। वो विकी कौशल को बायोपिक में रोल में देखना चाहते हैं। विक्की कौशल मूल रूप से पंजाबी हैं।

कौन होगी फिल्म में एक्ट्रेस
04 / 05

कौन होगी फिल्म में एक्ट्रेस

युवराज सिंह की बायोपिक में काम करने के लिए फातिमा सना शेख का नाम तय हो गया है। उनकी भूमिका क्या होगी ये अभी पता नहीं चला है।

युवी ने जाहिर की थी बायोपिक पर खुशी
05 / 05

युवी ने जाहिर की थी बायोपिक पर खुशी

युवी ने बायोपिक बनाए जाने की घोषणा के बाद कहा कहा था,'मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी को दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग देखेंगे,'जिसे भूषण कुमार और रवि भागचंदका प्रोड्यूस करने वाले हैं। क्रिकेट मेरे लिए सबसे प्रिय चीज रहा है और उतार-चढ़ाव भरे दौर में इसी खेल ने मुझे उबारा है। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी कहानी सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और इसे देख कर वो अपने सपनों की ओर जुनून के साथ आगे बढ़ेंगे।'और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited