IPL से पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की नौबत, इस वजह से है चर्चा
Yuzvendra Chahal And Dhanashree Divorce Rumours: आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं दुनिया की सबसे महंगी और सबसे बड़ी टी20 लीग के लिए जिसमें इस बार सभी टीमें नए तेवर और नए अंदाज में नजर आने वाली हैं। नीलामी के दौरान सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं और इसी को लेकर फैंस उत्साहित भी हैं। इसी बीच कुछ खिलाड़ियों की निजी जिंदगी की चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं। ताजा चर्चा है युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल को लेकर। खबरें हैं कि दोनों के बीच जल्द तलाक हो सकता है। क्यों आ रही हैं ऐसी खबरें और क्या है इसकी वजह, इसके बारे में यहां जानेंगे।
चहल और धनश्री में तकरार
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच क्या सब कुछ बिखर चुका है और बात अब तलाक तक पहुंच चुकी है। क्या है पूरा मामला और क्यों इस चर्चा को हवा मिल चुकी है, आइए जानते हैं।
आईपीएल 2025 कुछ ही महीने दूर
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब बस कुछ ही दिन समय की दूरी पर है। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 मार्च 2025 को हो जाएगी जहां 10 टीमें एक बार फिर नए रूप में सबके सामने होंगी।
टूर्नामेंट से पहले निजी जिंदगी सुर्खियों में
हर बार की तरह आईपीएल से पहले खिलाड़ियों की निजी जिंदगी चर्चा का विषय बनना शुरू हो गई हैं। कुछ खबरें सकारात्मक हैं तो कुछ ऐसी भी जो शायद फैंस को पसंद ना आए। ऐसी ही एक खबर आई है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लेकर।
क्या युजवेंद्र और धनश्री लेंगे तलाक
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी एक ऐसी हंसमुख जोड़ी के रूप में जानी जाती रही है जिनको लोग खूब पसंद करते आए हैं। लेकिन ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि दोनों के बीच मतभेद की खबरें हवा में हैं और यहां तक कि बताया जा रहा है कि इनका तलाक भी होने वाला है।
क्या है खबर की वजह
दरअसल, काफी समय से युजवेंद्र इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और धनश्री उनके साथ वहां मौजूद नहीं थीं। दोनों की साथ में तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आना बंद हो चुकी थीं और अब सबसे बड़ी खबर है कि युजवेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ सारी तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया है। दूसरी खबर कि दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है।
पहले भी उड़ी थी अफवाहें
वैसे इससे पहले भी इन दोनों के बीच मतभेद और तलाक की अफवाहें उड़ चुकी हैं और लंबा समय बीत गया लेकिन दोनों की शादी नहीं टूटी। सवाल ये है कि क्या इस बार बात में सच्चाई है या नहीं।
युजवेंद्र चहल नई टीम से खेलेंगे
आईपीएल 2025 की नीलामी में युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। वो सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 205 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि राष्ट्रीय टीम से वो काफी समय से बाहर चल रहे हैं।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited