चहल-धनश्री की रोमांटिक डेट, न्यूयॉर्क की सड़कों पर किया प्यार का इजहार

Yuzvendra Chahal and Dhanashree date in New York: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में जगह बना ली है। ऐसे में टीम के खिलाड़ी काफी खुश हैं और अपनों के साथ समय बिता रहे हैं। भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है हालांकि उनकी वेस्टइंडीज में खेलने के उम्मीद है। इसी बीच उनकी और पत्नी धनश्री की न्यूयॉर्क की रोमांटिक डेट के फोटोज सामने आए हैं जिसमें ये क्यूट लग रहे हैं।


न्यूयॉर्क की सड़कों पर चहल-धनश्री की डेट
01 / 05

न्यूयॉर्क की सड़कों पर चहल-धनश्री की डेट

टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने उनकी पत्नी धनश्री भी न्यूयॉर्क पहुंची है। ऐसे में खाली समय में चहल ने धनश्री को न्यूयॉर्क में डेट पर ले जाने का प्लान बनाया। इस रोमांटिक डेट के फोटो चहल ने शेयर किए हैं।​

धनश्री-चहल के न्यूयॉर्क जाने के फोटो भी हुए थे वायरल
02 / 05

धनश्री-चहल के न्यूयॉर्क जाने के फोटो भी हुए थे वायरल

बता दें कि इससे पहले जब धनश्री और चहल टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो रहे थे तब इन दोनों की तस्वीरें सामने आई थी जो कि वायरल हो गई थी।​

कौन हैं धनश्री वर्मा
03 / 05

कौन हैं धनश्री वर्मा?

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक प्रोफेशनल डांसर हैं और उनकी चहल से मुलाकात भी डांस के चलते ही हुई थी। उनकी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।​

चहल को हमेशा किया सपोर्ट
04 / 05

चहल को हमेशा किया सपोर्ट

​धनश्री उनके पति युजवेंद्र चहल से बेहद प्यार करती हैं और हर मुश्किल समय में चहल के साथ खड़ी नजर आती है। खुद स्टार गेंदबाज ने भी कई बार अपनी वापसी के लिए धनश्री को श्रेय दिया है।​

चहल को सुपर 8 में खेलने की उम्मीद
05 / 05

चहल को सुपर 8 में खेलने की उम्मीद

टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल युजवेंद्र चहल को अभी तक इस विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि वेस्टइंडीज में स्पिन फ्रेंडली पिचें हैं ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited