धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों पर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Yuzvendra Chahal On Divorce Rumours With Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेट के शानदार लेग स्पिनर व आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं। इसकी वजह है पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनकी तलाक से जुड़ी अफवाहें। दोनों ने जब से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो किया है और चहल ने धनश्री की सभी तस्वीरों को अपने अकाउंट से हटाया है, तभी से ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और ये रिश्ता तलाक की तरफ बढ़ रहा है। अब तक दोनों ने इस पर कुछ नहीं कहा था लेकिन अब आखिरकार युजवेंद्र चहल ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा है।

आखिर तलाक की खबरों पर बोले युजी
01 / 08

आखिर तलाक की खबरों पर बोले युजी

भारतीय स्पिनर युवजेंद्र चहल ने आखिरकार पत्नी धनश्री वर्मा से मतभेद व तलाक से जुड़ी अफवाहों व खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए अपने दिल की बात फैंस के सामने रख दी है। आइए देखते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

युजवेंद्र-धनश्री विवाद
02 / 08

युजवेंद्र-धनश्री विवाद

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा भारतीय क्रिकेट जगत व फैंस के बीच एक चर्चित जोड़ी है। युजी एक क्रिकेटर हैं तो धनश्री एक कोरियोग्राफर व डांसर हैं। दोनों शादी के पांच साल बाद इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे बड़े विवाद से जूझ रहे हैं।

क्या ये दोनों ही पांड्या-नताशा की राह पर
03 / 08

क्या ये दोनों ही पांड्या-नताशा की राह पर

जिस तरह हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविच के बीच पिछले आईपीएल सीजन से ठीक पहले सोशल मीडिया की हलचल से सबको पता चला था कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं है और बाद में दोनों का तलाक हुआ। वैसा ही कुछ चहल और धनश्री के मामले में होता दिख रहा है और यहीं से फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हुईं।

सोशल मीडिया से उड़ी हवा
04 / 08

सोशल मीडिया से उड़ी हवा

पांड्या और नताशा ने जिस अंदाज में तलाक से कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे की तस्वीरें हटा दी थीं। उसी तरह युजवेंद्र चहल ने भी किया है। हालांकि धनश्री ने अभी तस्वीरें बरकरार रखी हैं। इसी के बाद मतभेद और तलाक की खबरों को हवा मिलनी शुरू हुईं।

दोनों में कोई बोलने को तैयार नहीं था
05 / 08

दोनों में कोई बोलने को तैयार नहीं था

जब से दोनों की निजी जिंदगी का ये मामला सुर्खियां बनना शुरू हुआ है, ना तो युजवेंद्र चहल ने मीडिया से इस बारे में कुछ कहा और ना ही धनश्री इसको लेकर कुछ जाहिर करती नजर आईं। लेकिन अब दोनों ही लोग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात खुलकर सामने रख रहे हैं।

युजवेंद्र चहल ने लिखा ये पोस्ट
06 / 08

युजवेंद्र चहल ने लिखा ये पोस्ट

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अपनी एक इंस्टा स्टोरी में देर रात लिखा- मैं अपने सभी फैंस के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। उनके बिना यहां तक ना आ पाता। लेकिन ये सफर अभी समाप्त होने से बहुत दूर है, अभी देश, टीम और फैंस के लिए कई शानदार ओवर करने बाकी हैं। जहां मैं एक खिलाड़ी हूं, साथ ही एक बेटा, भाई और दोस्त भी हूं। मुझे पता है मेरी निजी जिंदगी पर चल रही हलचल को लेकर उत्सुकता है।और पढ़ें

चहल बोले सच भी और नहीं भी
07 / 08

चहल बोले सच भी और नहीं भी

इस पोस्ट में चहल ने आगे लिखा- हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में देखा है कि मामले पर चर्चाएं हो रही हैं जो सच भी हो सकती हैं और नहीं भी। उन्होंने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा कि उनके परिवार को इन खबरों से बहुत दुख पहुंचा है। मैं अपने परिवार द्वारा सिखाए गए मूल्यों पर चल रहा हूं जो कि मेहनत से सफलता हासिल करना है। मैं आशीर्वाद के साथ आप सभी का प्यार और समर्थन चाहता हूं, सांत्वानाएं नहीं।और पढ़ें

धनश्री ने लिखा था कुछ ऐसा
08 / 08

धनश्री ने लिखा था कुछ ऐसा

वहीं एक दिन पहले धनश्री ने भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए इसे उनके चरित्र को धूमिल करने वाला बताया था। साथ ही लिखा था कि सच सबसे ऊपर होता है और उसके लिए किसी सफाई की जरूरत नहीं होगी। दोनों ने खबरों को पूरी तरह से गलत नहीं बताया है और चहल ने तो हां-नहीं करके चर्चा को और हवा दे दी है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited