टीम इंडिया में हुई कुलचा की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड देखती रह गई

Kulcha Returns In Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक 'कुलचा' शब्द का बोलबाला रहा है। ये नाम दो भारतीय गेंदबाजों की जोड़ी को दिया गया था जिसने क्रिकेट के हर प्रारूप में भारत के लिए धूम मचाई। ये दो स्पिनर थे कुलदीप और चहल। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव तो खेले और फाइनल में दम भी दिखाया लेकिन कुलचा की जोड़ी अब बदल चुकी है, हालांकि नाम जारी है। फर्क इतना है कुलदीप के नाम के साथ अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है और कुलचा की वापसी ऐसी हुई कि ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इस जोड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हैरान किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में भी ये नई जोड़ी छाई रही।

नई कुलचा जोड़ी
01 / 06

नई कुलचा जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को उसकी नई कुलचा जोड़ी मिल गई है। इस नई जोड़ी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पस्त करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। आपको बताते हैं इस नई जोड़ी के बारे में और कैसा रहा टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन।

भारत की नई कुलचा जोड़ी
02 / 06

भारत की नई कुलचा जोड़ी

टीम इंडिया की नई कुलचा जोड़ी है कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिनर जोड़ी। कुलदीप और चक्रवर्ती से वही कुलचा नाम वायरल हो गया है जो एक समय पर कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी।

फाइनल में चमकी नई कुलचा जोड़ी
03 / 06

फाइनल में चमकी नई कुलचा जोड़ी

भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने न्यूजीलैंड को 251 रन पर रोक दिया, जिसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है भारत की नई कुलचा जोड़ी यानी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को, जिन्होंने 2-2 अहम विकेट लेकर कमाल कर दिया।

कुलदीप और चक्रवर्ती का टूर्नामेंट में कमाल
04 / 06

कुलदीप और चक्रवर्ती का टूर्नामेंट में कमाल

सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ही नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे टूर्नामेंट में भी ये दोनों भारतीय टीम की मजबूत कड़ी बने रहे। भारत की तरफ से जहां वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैचों में सर्वाधिक 9 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी (8 विकेट) के बाद कुलदीप यादव (7 विकेट) भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

किस देश के खिलाफ कौन चमका
05 / 06

किस देश के खिलाफ कौन चमका

इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की नई कुलचा जोड़ी ने वैसे तो तकरीबन हर मैच में दिल जीता लेकिन वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में 5 विकेट लेकर अपने पहले ही मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। जबकि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

कुलचा का पुराना सदस्य भी मैदान में दिखा
06 / 06

कुलचा का पुराना सदस्य भी मैदान में दिखा

कुलचा जोड़ी के पुराने सदस्य युजवेंद्र चहल भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैदान पर पहुंचे हुए थे मैच देखने। हालांकि वो किसी अन्य वजह से चर्चा में आ गए। वो किसी लड़की के साथ स्टैंड्स में बैठे थे, बाद में पता चलता है कि वो Rj माहवेश हैं जिन्हें कई बार चहल के साथ देखा जा चुका है। वैसे तो दोनों एक दूसरे को दोस्त ही कहते हैं लेकिन चहल के धनश्री से अलग होने के बाद इसे एक नई जोड़ी के रूप में फैंस देख रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited