होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

टीम इंडिया में हुई कुलचा की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड देखती रह गई

Kulcha Returns In Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक 'कुलचा' शब्द का बोलबाला रहा है। ये नाम दो भारतीय गेंदबाजों की जोड़ी को दिया गया था जिसने क्रिकेट के हर प्रारूप में भारत के लिए धूम मचाई। ये दो स्पिनर थे कुलदीप और चहल। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव तो खेले और फाइनल में दम भी दिखाया लेकिन कुलचा की जोड़ी अब बदल चुकी है, हालांकि नाम जारी है। फर्क इतना है कुलदीप के नाम के साथ अब एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है और कुलचा की वापसी ऐसी हुई कि ना सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इस जोड़ी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हैरान किया, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में भी ये नई जोड़ी छाई रही।

नई कुलचा जोड़ी नई कुलचा जोड़ी
01 / 06
Share

नई कुलचा जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम को उसकी नई कुलचा जोड़ी मिल गई है। इस नई जोड़ी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पस्त करने में सबसे अहम भूमिका निभाई। आपको बताते हैं इस नई जोड़ी के बारे में और कैसा रहा टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन।

भारत की नई कुलचा जोड़ी भारत की नई कुलचा जोड़ी
02 / 06
Share

भारत की नई कुलचा जोड़ी

टीम इंडिया की नई कुलचा जोड़ी है कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिनर जोड़ी। कुलदीप और चक्रवर्ती से वही कुलचा नाम वायरल हो गया है जो एक समय पर कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी।

03 / 06
Share

फाइनल में चमकी नई कुलचा जोड़ी

भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने न्यूजीलैंड को 251 रन पर रोक दिया, जिसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है भारत की नई कुलचा जोड़ी यानी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को, जिन्होंने 2-2 अहम विकेट लेकर कमाल कर दिया।

04 / 06
Share

कुलदीप और चक्रवर्ती का टूर्नामेंट में कमाल

सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ही नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पूरे टूर्नामेंट में भी ये दोनों भारतीय टीम की मजबूत कड़ी बने रहे। भारत की तरफ से जहां वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैचों में सर्वाधिक 9 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी (8 विकेट) के बाद कुलदीप यादव (7 विकेट) भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

05 / 06
Share

किस देश के खिलाफ कौन चमका

इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की नई कुलचा जोड़ी ने वैसे तो तकरीबन हर मैच में दिल जीता लेकिन वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में 5 विकेट लेकर अपने पहले ही मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। जबकि कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।

06 / 06
Share

कुलचा का पुराना सदस्य भी मैदान में दिखा

कुलचा जोड़ी के पुराने सदस्य युजवेंद्र चहल भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मैदान पर पहुंचे हुए थे मैच देखने। हालांकि वो किसी अन्य वजह से चर्चा में आ गए। वो किसी लड़की के साथ स्टैंड्स में बैठे थे, बाद में पता चलता है कि वो Rj माहवेश हैं जिन्हें कई बार चहल के साथ देखा जा चुका है। वैसे तो दोनों एक दूसरे को दोस्त ही कहते हैं लेकिन चहल के धनश्री से अलग होने के बाद इसे एक नई जोड़ी के रूप में फैंस देख रहे हैं।