इस बार पंजाब किंग्स को IPL टीमें हल्के में मत लें, इन 6 खिलाड़ियों को जरा देख लीजिए

Punjab Kings Star Players In IPL 2025: आईपीएल इतिहास में अब तक एक भी खिताब ना जीत पाने वाली पंजाब किंग्स की टीम के लिए 2025 में किस्मत पलट सकती है। इस बार आईपीएल नीलामी से पहले उन्होंने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिस वजह से उनका नीलामी बजट सबसे ज्यादा था। मकसद साफ था, पूरी तरह नई टीम को खड़ा करना। वैसा उन्होंने कर भी दिखाया है। इस बार पंजाब किंग्स को विरोधी टीमें और फैंस हल्के में नहीं ले सकते। टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है, लेकिन नई टीम में शामिल हुए 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब हर विरोधी टीम को परेशान करने वाले हैं।

IPL 2025 में पंजाब के 6 किंग्स
01 / 07

IPL 2025 में पंजाब के 6 किंग्स

आईपीएल के 18वें सीजन के लिए आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसे थे खर्च करने के लिए। उन्होंने इस रकम का बखूबी इस्तेमाल किया और एक शानदार टीम तैयार कर ली है। इस टीम में 6 नई एंट्री ऐसी हैं जो इस बार उनकी किस्मत पलटने का दम रखते हैं।

युजवेंद्र चहल
02 / 07

युजवेंद्र चहल

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट ही नहीं, बल्कि आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की असल कीमत किसी टीम ने समझी। युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया है और भारतीय पिचों पर उनकी फिरकी क्या कमाल करेगा इससे सब वाकिफ हैं।

मार्कस स्टोइनिस
03 / 07

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के बेमिसाल टी20 ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था। गेंद और बल्ले से अपनी हर मैच में छाप छोड़ने में माहिर ये खिलाड़ी पंजाब के लिए ट्रम्प कार्ड होगा।

ग्लेन मैक्सवेल
04 / 07

ग्लेन मैक्सवेल

एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल। इस ऑलराउंडर की क्षमता से पूरी दुनिया वाकिफ है। वो अकेले मैच पलटने का दम रखते हैं। अब वो पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। उनको नीलामी में 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया है।

मारको येनसेन
05 / 07

मारको येनसेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मारको येनसेन विश्व क्रिकेट में नई सनसनी बन चुके हैं। शुरुआत में तो उनकी गेंदबाजी सबसे बड़ा हथियार थी लेकिन अब वो बल्ले से भी धूम मचा रहे हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स को 7 करोड़ रुपये में एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल चुका है।

नेहल वढेरा
06 / 07

नेहल वढेरा

पिछले सीजन में उनको ज्यादा मौके नहीं दिए गए लेकिन जो मौके मिले, उसमें इस बल्लेबाज ने अपने शॉट्स की क्षमता दिखा दी थी। पंजाब फ्रेंजाइजी भी उनकी कायल हो गई और उनको नीलामी में 4.20 करोड़ में खरीद लिया। वो गेम चेंजर बल्लेबाज या बेहतरीन इम्पैक्ट प्लेयर साबित हो सकते हैं। इससे पहले वो मुंबई टीम का हिस्सा थे।और पढ़ें

लॉकी फर्गसन
07 / 07

लॉकी फर्गसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज लॉकी फर्गसन भी अब पंजाब किंग्स का हिस्सा होंगे। उनको नीलामी में पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। अर्शदीप सिंह और मारको येनसेन के साथ उनकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी पंजाब को जबरदस्त पेस अटैक देगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited