IPL इतिहास के टॉप-5 सफल बॉलर, भारतीयों का जलवा
IPL Top five wickettaker: 17 साल के आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाज आए और गए, लेकिन कुछ गेंदबाजों ने क्रिकेट की इस सबसे लोकप्रिय लीग में अपनी एक अलग पहचान बनाई। खुशी की बात यह है कि इसमें से ज्यादातर गेंदबाज भारतीय रहे। क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में विकेट लेने के मामले में भारत का दबदबा रहा है।
IPL के टॉप-5 सफल बॉलर
आईपीएल के 5 सबसे सफल बॉलर की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा है। खासतौर से स्पिन गेंदबाजों का। टॉप-5 गेंदबाजों में 3 गेंदबाज भारतीय है और वह तीनो स्पिन गेंदबाज है। बाकी दो गेंदबाज वेस्टइंडीज के हैं।
टॉप पर चहल
आईपीएल के सबसे सफल बॉलर की लिस्ट में टॉप पर युजवेंद्र चहल हैं। चहल के नाम 159 मैच में 205 विकेट हैं। वह आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज हैं।
पियूष चावला
सूची में दूसरे नंबर पर भी एक भारतीय स्पिन गेंदबाज पियूष चावला का नाम है। उनके नाम 192 मैच में 192 विकेट है। चावला पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
ड्वेन ब्रावो
सूची में तीसरे नंबर पर आईपीएल से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो का नाम है। उन्होंने आईपीएल के 160 मैच में 183 विकेट चटकाए हैं। वह टॉप थ्री में पहले तेज गेंदबाज हैं।
रविचंद्रन अश्विन
चौथे नंबर पर एक और भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का है। अश्विन के नाम 211 मैच में 181 विकेट हैं। फिलहाल अश्विन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
सुनील नरेन
इस सूची में 5वें नंबर पर स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन हैं। नरेन के नाम 176 मैच में कुल 180 विकेट हैं। नरेन शुरुआत से लेकर अब तक केकेआर का हिस्सा रहे हैं।
लखनऊ में बिरयानी का स्वर्ग, कीमत सिर्फ 30 रुपए, हर रोज बिक जाता है 2 हंडा
किसान की जिंदगी बदल देंगी ये फसलें, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा
बाथरूम में रख लें ये खास चीजें, वास्तु दोष से तुरंत मिलेगा छुटकारा
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited