T20 करियर में एक भी मेडन ओवर नहीं कर पाने वाले भारतीय गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के डेब्यूटेंट गेंदबाज मयंक यादव ने पहला ही ओवर मेडन डाला। लेकिन कुछ ऐसे भी गेंदबाज हैं जो आज तक टी20 क्रिकेट में मेडन ओवर नहीं डाल पाए हैं। आइए भारत के पांच ऐसे ही गेंदबाज के बारे में जानते हैं।
जहीर खान
अपने टी20 करियर में एक भी मेडन ओवर न डाल पाने भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जहीर खान टॉप पर हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 58 ओवर फेंके लेकिन उनमें से एक भी मेडन ओवर नहीं था।
शार्दूल ठाकुर
सूची में दूसरे नंबर पर शार्दूल ठाकुर का नाम है जिन्होंने अपने टी20 करियर में 84 ओवर फेंके और उनमें एक भी मेडन नहीं था।
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल भी अपने टी20 करियर में अब तक एक भी ओवर मेडन नहीं फेंक पाए हैं। उन्होंने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 83 ओवर फेंके हैं।
मुकेश कुमार
साल 2023 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले मुकेश कुमार हालांकि, ज्यादा टी20 मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने अब तक 54 ओवर फेंके हैं और एक भी मेडन नहीं है।
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने अपने टी20 करियर में कुल 70 ओवर की गेंदबाजी की है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह एक भी ओवर मेडन नहीं डाल पाए हैं।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited