क्रिस गेल के बाद ऐसा रिकॉर्ड शॉट लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जैक क्रॉली
NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 280 रन पर ऑलआउट हुई लेकिन इस बीच कुछ इंग्लिश खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल रह गए। इसकी शुरुआत पहले ही ओवर से हो गई थी जब इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने एक ऐसा शॉट खेला कि वेस्टइंडीज के महान पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। आखिर क्या है क्रॉली का नया रिकॉर्ड आइए जान लेते हैं।
क्रॉली का रिकॉर्ड शॉट
इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और वहां टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद वे दूसरा टेस्ट खेलने उतरे हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में काफी कुछ हुआ जिसमें से जैक क्रॉली का एक अनोखा व बेहद खास विश्व रिकॉर्ड शामिल है।और पढ़ें
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मुकाबला
वेलिंगटन में खेले जा रहे इंग्लैंड और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 280 रन बनाकर ऑलआउट हुए।और पढ़ें
इंग्लैंड के लिए फिर हैरी ब्रुक चमके
इंग्लैंड के शुरुआती चार बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे लेकिन उनको सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम एक बार फिर हैरी ब्रुक ने किया। पिछले मैच में जोरदार शतक जड़ने वाले ब्रुक ने फिर शतक लगाया। इस बार 115 गेंदों में ताबड़तोड़ 123 रन की पारी खेली।और पढ़ें
ओपनर जैक क्रॉली ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली इंग्लैंड की पारी के दौरान ज्यादा रन तो नहीं बना सके, वो 17 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फिर भी उन्होंने पारी की शुरुआत में एक ऐसा शॉट लगाया कि इतिहास रच दिया।और पढ़ें
टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में छक्का
जैक क्रॉली ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन के पहले ही ओवर में छक्का जड़ने का कमाल कर दिया। वो टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।और पढ़ें
न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई
मैच में जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अपने ही घर में भी बेहाल होती दिखी। उन्होंने 79 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान कीवी टीम का स्कोर 86/5 था।और पढ़ें
सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से है आगे
गौरतलब है कि इससे पहले क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।और पढ़ें
डॉ. मनमोहन सिंह के वो 10 बडे़ विचार, जिसमें झलकती है उनकी ईमानदारी, दे जाती है राजनीति की बड़ी सीख
बहुत महंगा है एक धक्का, विराट कोहली को जुर्माने के रूप में चुकाने होंगे इतने रूपये
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited