आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान

ZIM vs AFG 1st T20: हरारे के मैदान पर टी20 क्रिकेट स्टार्स से सजी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। कुछ ही दिन पहले जहां जिम्बाब्वे ने अपने से रैंकिंग में काफी बेहतर पाकिस्तानी टीम को एक वनडे और एक टी20 मैच में हराकर उलटफेर किया था। वहीं अब अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भी जिम्बाब्वे ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, दिलचस्प बात ये है कि एक और मैच का अंत आखिरी ओवर तक गया और इस बार तो अंतिम गेंद पर रोमांचक अंदाज में नतीजा निकला। यहां जानेंगे कि जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 में कैसा रहा अंतिम ओवर और मैच का हाल।

01 / 07
Share

जिम्बाब्वे ने फिर सबको चौंकाया

आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में अपने से ऊपर रैंकिंग वाली टीमों को चौंकाने का सिलसिला जिम्बाब्वे ने जारी रखा है। पाकिस्तान के बाद अब उसने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में अंतिम गेंद पर चौंका डाला। क्या कुछ हुआ आइए जान लेते हैं।और पढ़ें

02 / 07
Share

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहला टी20 मैच

मेहमान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान जिम्बाब्वे के बीच खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच में अफगानिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।और पढ़ें

03 / 07
Share

अफगानिस्तान की पारी

पहले बैटिंग करने आई अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट शून्य पर गंवाया। इसके बाद मोहम्मद नबी की 27 गेंदों में 44 रनों की पारी के दम पर किसी तरह उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोते हुए 144 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही।और पढ़ें

04 / 07
Share

जिम्बाब्वे के सामने 145 रन का लक्ष्य

मेजबान जिम्बाब्वे के सामने 145 रनों का टारगेट था। उनको पहला झटका 11 के स्कोर पर लगा, लेकिन ओपनर ब्रायन बेनेट ने 49 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाल लिया। डियोन मायर्स ने भी 32 रनों की पारी खेली। जिसके बाद कुछ विकेट गिरे और मैच अंतिम ओवर तक जा पहुंचा।और पढ़ें

05 / 07
Share

अंतिम ओवर में चाहिए थे 11 रन

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनके 4 विकेट बाकी थे। अजमातुल्लाह के इस निर्णायक ओवर की पहली ही गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा ने चौका जड़ दिया। इसके बाद मुसेकिवा ने अगली दो गेंदों पर 2-2 रन बनाए। अब 3 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे।और पढ़ें

06 / 07
Share

आखिरी गेंद पर दिखा रोमांच

ओवर की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन मुसेकीवा ने पांचवीं गेंद पर 2 रन ले लिए। अब मैच टाई हो गया था। अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे को 1 रन चाहिए था। मुसेकिवा ने आराम से शॉट खेला और शानदार अंदाज में 1 रन पूरा करके जिम्बाब्वे को 4 विकेट से बेहतरीन जीत दिला दी।और पढ़ें

07 / 07
Share

5 साल बाद हुआ ऐसा

आईसीसी टी20 रैंकिंग में अफगानिस्तान 10वें नंबर पर है और जिम्बाब्वे 12वें नंबर की टीम। पांच साल पहले बांग्लादेश के चटगांव में जिम्बाब्वे ने पहली बार अफगानिस्तान को टी20 में हराया था। अब 5 साल बाद उन्होंने फिर अफगानी टीम को झटका दिया है।और पढ़ें