बेस्ट 5 गेमिंग स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Best Gaming Phones: आज के समय में स्मार्टफोन को गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, गेमिंग फोन काफी पावरफुल फीचर्स से लैस होते हैं, जो इसकी कीमत को काफी बढ़ा देते हैं। लेकिन ऐसे कई स्मार्टफोन हैं, जो बहुत कम कीमत में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। यहां हम आपको बेस्ट 5 गेमिंग फोन के बारे में बता रहे हैं।

कीमत 20 हजार से कम
01 / 06

कीमत 20 हजार से कम​

​इन स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार से भी कम है। फोन में आपको दमदार प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। लिस्ट में iQOO, CMF और वीवो जैसे फोन शामिल हैं।​

Realme Narzo 70 Pro
02 / 06

Realme Narzo 70 Pro

​Narzo 70 Pro 5G में TSMC 6nm प्रोसेस पर आधारित MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए Mali G68 MC4 GPU से लैस किया गया है। फोन में 8GB तक भी है। इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में दमदार कैमरा भी है।​

OnePlus Nord CE 4 Lite
03 / 06

OnePlus Nord CE 4 Lite​

​6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED वाला यह फोन सबसे कम कीमत वाला वनप्लस फोन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है, जो गेमिंग के लिए बढ़िया है। फोन में एड्रेनो 619 GPU और Android 14 आधारित OxygenOS 14 दिया गया है। इसके अलावा फोन में OIS कैमरा और 5,500mAh की बैटरी का भी सपोर्ट है।​

CMF Phone 1
04 / 06

CMF Phone 1

​यह कंपनी का पहला फोन है और कीमत के हिसाब से दमदार फीचर्स से लैस है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए G615 MC2 GPU, 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में दमदार कैमरा और शानदार डिजाइन भी मिलता है।​

iQOO Z9s
05 / 06

iQOO Z9s

​इस फोन के साथ भी एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर और माली जी615 एमसी2 जीपीयू मिलता है। इसमें 12GB तक रैम और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। यानी आप दिन-भर आराम से गेमिंग कर सकते हैं।​

Oneplus Nord 3
06 / 06

Oneplus Nord 3​

​इस फोन को 30 हजार की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 20-21 हजार में खरीदा जा सकता है। इस कीमत पर यह बेस्ट स्मार्टफोन हो जाता है। चाहे कैमरे की बात करें, डिस्प्ले की या बैटरी की हर मामले में फोन काफी दमदार है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है, जो बड़े से बड़े गेम चलाने के लिए काफी है।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited