मोबाइल में वीडियो एडिट करने के लिए बेस्ट हैं ये 5 Apps, फटाफट हो जाएगी Pro एडिटिंग

Best video editing apps of 2024: मोबाइल फोटोग्राफी का क्रेज काफी बढ़ गया है। नेटिजेंस फोटो क्लिक करने के अलावा वीडियोग्राफी के लिए भी स्मार्टफोन की मदद ले रहे हैं। यदि आप भी कंटेंट क्रिएट हैं और यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो कंटेंट की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको भी वीडियो एडिट करना सबसे बड़ा टास्क लगता होगा। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप बता रहे हैं तो आपको आसानी से अपनी वीडियो एडिट करने में मदद करते हैं। चलिए देखते हैं बेस्ट -5 वीडियो एडिटिंग ऐप की लिस्ट।

InShot - Video Editor
01 / 05

​InShot - Video Editor

इनशॉट पर्सनली मुझे भी बहुत पसंद है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से मोबाइल में ही वीडियो एडिट कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री। इसके अलावा आपके पास पेड वर्जन का ऑप्शन भी है, जो आपको और ज्यादा एडिटिंग ऑप्शन देता है। इसमें 1000+ स्टिकर, मजेदार मीम्स, डिजाइनर बैकग्राउंड और स्टाइलिश फोटो कोलाज का कलेक्शन मिलता है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स इसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

VN Video Editor
02 / 05

​VN Video Editor

वीएन वीडियो एडिटर 4K और 60fps का भी सपोर्ट करता है, और आपको लोकल स्टोरेज में वीडियो सेव करने और एक्सपोर्ट करने की सुविधा देता है। यूट्यूब वीडियो एडिटिंग के लिए कई कंटेंट क्रिएटर इस ऐप से वीडियो एडिटिंग की सलाह देते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

VivaVideo
03 / 05

​VivaVideo

VivaVideo एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और बढ़िया वीडियो एडिटिंग ऐप है। स्टिकर, अनोखे फॉन्ट, FX इफेक्ट, कई बैकग्राउंड इफेक्ट और स्टाइलिश थीम के साथ यह ऐप काफी लोकप्रिय है। प्रो-लेवल फीचर के बजाय, VivaVideo शुरुआती लोगों के लिए वीडियो एडिटिंग को सहज बनाने के लिए उपयोगी हो सकता है।

Filmora
04 / 05

​Filmora

फिलमोरा ने पोर्ट्रेट वीडियो एडिटिंग, आकर्षक स्टिकर, इफेक्ट, इमोजी और अन्य फीचर्स के साथ मिलेनियल्स और जेन Z पर ध्यान केंद्रित किया है। ऐप में आपको 1000+ साउंड इफेक्ट, 5000+ प्रीमियम स्टिकर, ट्रेंडी टेक्स्ट स्टाइल और रिवर्स प्लेबैक जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं। ऐस में आप वीडियो में बैकग्राउंड भी जोड़ सकते हैं और आस्पेक्ट रेशियो को एडजस्ट कर सकते हैं।

KineMaster
05 / 05

KineMaster

KineMaster इंस्टाग्राम और यूट्यूब इंट्रो, व्लॉग, रील्स, गेमिंग और अन्य कैटेगरी वीडियो के लिए रेडी टू यूज टेम्पलेट्स ऑफर करता है। यानी आप फटाफट वीडियो एडिट कर सकते हैं। आप स्क्रैच से एक नया वीडियो भी बना सकते हैं। ऐप में आप वॉयस को भी बदल सकते हैं। यह फोन और लैपटॉप दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited