भारत में इंटरनेट का Boom, एक साल में UK से दोगुने हुए यूजर्स
Internet Users in india: भारत ने दूरसंचार क्षेत्र में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या पहुंची 119.9 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि ब्रॉडबैंड ग्राहको की संख्या 9.15 प्रतिशत बढ़ी है।
ट्राई ने जारी की रिपोर्ट
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट में विभिन्न सेवाओं में हो रहे तेज विकास और उनके मापदंडों पर प्रकाश डाला गया है।
1.39 प्रतिशत की दर से वृद्धि
सेवा प्रदाताओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई इस रिपोर्ट से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान देश में कुल टेली-घनत्व (टेलीफोन सुविधा प्राप्त आबादी का अनुपात) 31 मार्च 2024 को 85.69 प्रतिशत पर पहुंच गया। यह 31 मार्च 2023 में 84.51 प्रतिशत था। इस प्रकार इसमें 1.39 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है।
एक साल में 7.3 करोड़ इंटरनेट ग्राहक बड़े
रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान इंटरनेट उपभोक्ताओं की कुल संख्या 88.1 करोड़ से बढ़कर 95.4 करोड़ हो गई जो 8.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष के दौरान 7.3 करोड़ इंटरनेट ग्राहक जुड़े। यह बिट्रेन की आबादी (6.7 करोड़) से भी ज्यादा है।
ब्रॉडबैंड के 7.7 करोड़ नये ग्राहक
ब्रॉडबैंड सेवाओं में भी तेजी जारी रही। ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या एक साल पहले के 84.6 करोड़ से बढ़कर 31 मार्च 2024 को 92.4 करोड़ हो गई। इसके साथ ही वायरलेस डेटा ग्राहकों की संख्या 7.93 प्रतिशत बढ़ी और एक साल में 84.6 करोड़ से बढ़कर 91.3 करोड़ पर पहुंच गई।
1,94,774 पीबी डेटा खपत
इसके अलावा, कुल वायरलेस डेटा उपयोग 21.69 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ वर्ष 2022-23 के दौरान 1,60,054 पीबी (पेटाबाइट) से बढ़कर वर्ष 2023-24 के दौरान 1,94,774 पीबी हो गया। एक पीबी में 10 लाख जीबी होते हैं।
टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 119.9 करोड़ के पार
देश में टेलीफोन ग्राहकों की कुल संख्या मार्च 2023 के अंत में 117.2 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 119.9 करोड़ हो गई, यानी एक साल में 2.30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में प्रति ग्राहक प्रति माह औसत उपयोग के मिनट (एमओयू) वर्ष 2022-23 के दौरान 919 से बढ़कर 2023-24 में 963 हो गए।
एजीआर में 8.24% की वृद्धि
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Photos: जंगल के सबसे खूंखार जानवर, जिन्हें देख तेंदुआ का भी छूट जाता है पसीना
मालदीव की फोटो कॉपी है ये जगह, जयपुर के है पास, विदेशी भी पूछते हैं रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited