ये हैं एयरटेल के 5 बेस्ट रिचार्ज प्लान, ओटीटी-WFH सबका हो जाएगा इंतेजाम

Airtel Best Recharge Plan for One month: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 3 जुलाई से रिचार्ज प्लान कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने कीमतों में 10 से 20% की बढ़ोत्तरी की है। लेकिन कई प्लान ऐसे भी हैं जो कीमत के हिसाब से काफी सारे फायदे देते हैं। यहां हम आपको एयरटेल के पांच ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

एक महीने की वैलिडिटी
01 / 06

एक महीने की वैलिडिटी​

​एयरटेल के इन प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलती है। लिस्ट में वैल्यू फॉर मनी से लेकर ज्यादा डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन वाले प्लान भी शामिल हैं।​

Airtel 349 प्लान
02 / 06

Airtel ₹349 प्लान​

​यह एयरटेल का सबसे पॉपुलर रिचार्ज प्लान है। इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 1.5GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। यानी आप 28 दिन में 42 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।​

वैल्यू फॉर मनी प्लानः Airtel 199
03 / 06

वैल्यू फॉर मनी प्लानः Airtel ₹199​

​यदि आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए है। इसमें आपको मात्र 199 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा भी मिलता है।​

Airtel 299 प्लान
04 / 06

Airtel ₹299 प्लान​

​सस्ते में ज्यादा फायदे के लिए आप यह प्लान ले सकते हैं। हालांकि, प्लान में आपको 1GB डेटा प्रतिदिन ही मिलता है। यदि आप मोबाइल डेटा का कम इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।​

WHF प्लानः Airtel 379 प्लान
05 / 06

WHF प्लानः Airtel ₹379 प्लान

​इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। यानी आपकी डेटा खत्म होने की चिंता खत्म हो जाती है। प्लान में 2GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन जैसे लाभ भी हैं।​

Airtel 549 प्लान OTT का मजा
06 / 06

Airtel ₹549 प्लान: OTT का मजा

​इस प्लान में आपको Disney + Hotstar के साथ 20+ OTT ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं प्लान में आपको अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे भी मिलते हैं। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited