Airtel vs Jio: एक साल वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Airtel vs Jio: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो यूजर्स की जरूरत के हिसाब से कई प्लान ऑफर करते हैं। लेकिन यदि आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के एक साल की वैलिडिटी वाले सभी बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं।

01 / 06
Share

एक साल रिचार्ज की नो-टेंशन​

​इन रिचार्ज प्लान से आपको एक साल तक फोन रिचार्ज नहीं कराना होगा। इन प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री ओटीटी की सुविधा भी मिलती है।​

02 / 06
Share

Jio के एक साल वाले प्लान​

​जियो एक साल की वैलिडिटी वाले दो प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। जिनकी कीमत 3999 रुपये और 3599 रुपये है। 3999 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 2.5 GB डेली डेटा (कुल 912.5 GB डेटा) और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में जियोटीवी मोबाइल ऐप के माध्यम से फैनकोड की मेंबरशिप भी मिलती है।​

03 / 06
Share

3599 रुपये वाले प्लान के फायदे​

​इस प्लान के साथ जियो 2.5 GB डेली डेटा (कुल 912.5 GB डेटा) और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है। दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड ट्रू 5जी डेटा (Unlimited true 5G data) का फायदा भी मिलता है। इसमें प्रतिदिन 100SMS भी मिलते हैं।​

04 / 06
Share

Airtel के एक साल वाले प्लान​

​एयरटेल कुल 3 एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करता है। इनकी कीमत 3599 रुपये, 3999 रुपये और 1999 रुपये है। 3999 रुपये वाले प्लान में आपको 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Unlimited 5G Data और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है।​

05 / 06
Share

Airtel 3599 रुपये प्लान​

​एयरटेल के 3599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस प्लान में प्रतिदिन 100SMS, अपोलो 24*7 सर्कल, फ्री हेल्लो ट्यून और Airtel Xstream app पर फ्री मूवी और टीवी शॉ देखने की सुविधा मिलेगी।​

06 / 06
Share

Airtel 1999 रुपये प्लान​

​यदि आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए है। इसमें 24 GB डेटा, प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।​