Airtel Vs Jio: फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान, जानें कौन सबसे सस्ता

Airtel Vs Jio: दो महीना पहले ही भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाई है। लेकिन इसके बाद दोनों कंपनियां फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा (Free Unlimited 5G Data) ऑफर कर रही हैं।

01 / 05
Share

फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा​

​एयरटेल और जियो कुछ प्लान के साथ फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने की सुविधा देती हैं। यहां हम आपको उन्हीं प्लान के बारे में बता रहे हैं।​

02 / 05
Share

Airtel Vs Jio: सबसे सस्ते प्लान

​फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो जियो 349 रुपये में प्लान ऑफर करता है। वहीं एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो एयरटेल 379 रुपये में फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। दोनों ही प्लान में एक महीने की वैधता मिलती है।​

03 / 05
Share

Airtel Vs Jio: एक महीने वाले प्लान

​यदि एक महीने वाले प्लान की बात करें तो जियो 349 रुपये के अलावा 448 रुपये ( साथ में 12 ओटीटी ऐप्स) में भी एक महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करती है। वहीं एयरटेल के प्लान की बात करें तो 429 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।​

04 / 05
Share

Airtel Vs Jio: 3 महीने वाले प्लान​

​जियो 899 रुपये, 949 रुपये, 1028 रुपये, 1029 रुपये, 1049 रुपये और 1299 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा देता है। वहीं एयरटेल 979 रुपये और 1199 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री 5G डेटा ऑफर करता है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।​

05 / 05
Share

Airtel Vs Jio: एक साल वाले प्लान

​जियो सिर्फ एक प्लान देता है, जिसकी कीमत 3599 रुपये है। प्लान में 2.5GB डेटा प्रतिदिन भी मिलता है। वहीं एयरटेल एक साल की वैलिडिटी के साथ दो फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्लान ऑफर करता है। जिनकी कीमत 3599 रुपये और 3999 रुपये है।​