81 की उम्र में भी गैजेट्स से घिरे रहते हैं अमिताभ बच्चन, एक पल नहीं लगता मन

Amitabh Bachchan Gadgets: हाल ही में अमिताभ बच्चन एक हाईटेक चश्मा पहने हुए नजर आए थे। दरअसल, यह एप्पल विजन प्रो हेडसेट था, जो उन्हें बेटे अभिषेक बच्चन ने गिफ्ट किया था। 81 साल के अमिताभ बच्चन, एप्पल विजन प्रो ही नहीं अन्य गैजेट्स के भी फैन हैं। बिग-बी अक्सर सोशल मीडिया पर इनके साथ फोटो भी पोस्ट करते रहते हैं। चलिए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन किस तरह के गैजेट्स पसंद करते हैं।

एप्पल विजन प्रो
01 / 05

एप्पल विजन प्रो​

​इस फोटो में अमिताभ बच्चन एप्पल विजन प्रो पहने नजर आ रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में उन्होंने बताया कि अभिषेक बच्चन ने उन्हें एप्पल विजन प्रो से परिचित कराया था। नीले रंग की प्रिंटेड जैकेट पहने अभिनेता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था "वाह, एप्पल विजन प्रो।"​

3-3 स्मार्टफोन रखते हैं बिग-बी
02 / 05

3-3 स्मार्टफोन रखते हैं बिग-बी​

​अक्सर अमिताभ बच्चन को एक नहीं बल्कि 3-3 स्मार्टफोन के साथ देखा जाता है। अमिताभ बच्चन स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्मार्टफोन को पहिए के बाद दुनिया की सबसे बड़ी खोज तक कहा है।​

स्मार्टफोन को बताया था अनमोल
03 / 05

स्मार्टफोन को बताया था अनमोल​

​कोविड लॉकडाउन के समय बॉलीवुड महानायक ने कहा था कि सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है ऐसे में स्मार्टफोन 'अनमोल' हो गया है। बिग-बी के पास iPhone 15 Pro Max, सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra जैसे स्मार्टफोन हैं। कोविड के दौरान उन्हें हाईटेक मास्क में भी देखा गया था।​

हेडफोन भी है फेवरेट लिस्ट में शामिल
04 / 05

हेडफोन भी है फेवरेट लिस्ट में शामिल​

​अमिताभ बच्चन हेडफोन का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। हेडफोन के साथ उनकी फोटो को अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।​

सोशल मीडिया
05 / 05

सोशल मीडिया​

​गैजेट्स के अलावा अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 37.5M यानी (3.75 करोड़) फॉलोअर्स हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited