भूकंप आने से पहले बजने लगेगा फोन, गूगल ला रहा 5 खास फीचर्स, देखें लिस्ट

Google Android New Features: यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल एंड्ऱॉयड यूजर्स के लिए 5 नए फीचर्स ला रहा है, जिनमें टॉकबैक, सर्किल टू सर्च, गूगल क्रोम में टेक्स्ट-टू-स्पीच, एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम और स्मार्टवॉच के लिए भी एक नया फीचर शामिल है।

सभी यूजर्स को मिलेंगे गूगल के नए फीचर्स
01 / 06

सभी यूजर्स को मिलेंगे गूगल के नए फीचर्स​

​गूगल ने इन फीचर्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आपको भी जल्दी इसका अपडेट मिल सकता है। चलिए जानते हैं इन फीचर्स की खासियत के बारे में...​

टॉकबैक
02 / 06

टॉकबैक​

​एंड्रॉयड में स्क्रीन रीडर फीचर टॉकबैक को भी अपग्रेड किया है। यह एक्सेसिबिलिटी फीचर उन लोगों के लिए है जिनकी नजर कमजोर है या जिनको दिखाई नहीं देता हैं। इस फीचर को जेमिनी AI से लैस किया गया है। यह फीचर डिजिटल इमेज, गैलरी में फोटो, टेक्स्ट मैसेज में तस्वीरें या सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी को बोलकर बताता है।​और पढ़ें

गूगल सर्किल टू सर्च के लिए म्यूजिक सर्च फीचर
03 / 06

गूगल सर्किल टू सर्च के लिए म्यूजिक सर्च फीचर​

​सर्किल टू सर्च फीचर्स को सबसे पहले पिक्सल और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में पेश किया गया था। इस फीचर को अब म्यूजिक सर्च फीचर के साथ लैस किया जाएगा। इस फीचर की मदद से बैकग्राउंड में बज रहे म्यूजिक को खोजा जा सकता है। म्यूजिक बटन पर क्लिक करके यूजर्स गाने का टाइटल, आर्टिस्ट और इससे संबंधित यूट्यूब वीडियो को एक्सेस कर सकेंगें।​और पढ़ें

Google Chrome में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर
04 / 06

Google Chrome में टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर​

​इस फीचर की मदद से यूजर्स को गूगल क्रोम इस्तेमाल करने में सुविधा होने वाली है। एंड्रॉयड यूजर्स ब्राउजर में वेब पेज सुन सकेंगे। इस तरह, यूजर्स न्यूज आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट आदि को सुन सकते हैं। यूजर्स ऑडियो की स्पीड, आवाज का प्रकार और भाषा को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।​

Android भूकंप अलर्ट सिस्टम
05 / 06

Android भूकंप अलर्ट सिस्टम​

​गूगल अब स्मार्टफोन के जरिए भूकंप का भी अलर्ट देगा। पहले इस सुविधा को लिमिटेड डिवाइस के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब गूगल इसे सभी यूजर्स के लिए जारी करने वाला है। यह फीचर क्राउड-सोर्स्ड डिटेक्शन तकनीक की मदद से यूजर्स को भूकंप की चेतावनी देता है। हालांकि, इस फीचर को फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।​और पढ़ें

वियर ओएस स्मार्टवॉच के लिए खास फीचर
06 / 06

वियर ओएस स्मार्टवॉच के लिए खास फीचर​

​गूगल ने एक फीचर वियर ओएस स्मार्टवॉच के लिए जारी किया है। इस फीचर में यूजर्स स्मार्टवॉच में ऑफलाइन गूगल मैप डाउनलोड कर सकेंगे। यानी आप स्मार्टफोन के बिना भी स्मार्टवॉच में गूगल मैप का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन होने पर वॉयस कमांड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। ​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited