iPhone 16 Plus को टक्कर देने वाले 6 दमदार Android स्मार्टफोन
Android Phones Better Than iPhone 16 Plus: ये 6 एड्रॉयड स्मार्टफोन – Xiaomi 15 Ultra, Pixel 9, Galaxy S25, OnePlus 13, Oppo Find X8 और Vivo X200 फीचर्स, परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में iPhone 16 Plus को कड़ी टक्कर देते हैं। इनमें लेटेस्ट प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, और प्रीमियम कैमरा सिस्टम शामिल हैं, जो इन्हें किसी भी फ्लैगशिप iPhone के मुकाबले वाला बनाता है।

1. Samsung Galaxy S25 – अपडेट्स और फ्लैगशिप अनुभव का भरोसा । कीमत: ₹80,999
Samsung का Galaxy S25 एक प्रीमियम Android फोन है जिसमें 6.2 इंच की LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले (120Hz, 2600 निट्स) मिलती है। Snapdragon 8 Elite चिप, Android 15 सपोर्ट और 7 साल के अपडेट्स इसे टिकाऊ बनाते हैं। इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा, 4000 mAh बैटरी, Samsung DeX और Circle to Search जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

2. Xiaomi 15 Ultra – प्रीमियम फीचर्स और कैमरा में बेमिसाल । कीमत: ₹1,09,999
Xiaomi 15 Ultra एक फ्लैगशिप डिवाइस है जिसमें 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है (1440p, 120Hz, 3200 निट्स ब्राइटनेस)। इसमें नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट है और 5410 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। Leica द्वारा ट्यून की गई क्वाड-कैमरा सेटअप में 200MP का पेरिस्कोप लेंस शामिल है, जो इसे iPhone 16 Plus के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाता है।

3. Google Pixel 9 – स्मार्ट परफॉर्मेंस और क्लीन सॉफ्टवेयर । कीमत: ₹74,999
Pixel 9 एक दमदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन है जो iPhone 16 Plus को टक्कर देने की क्षमता रखता है। इसमें 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले है (120Hz रिफ्रेश रेट) और यह Google के लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर पर चलता है। 12GB RAM, 50MP+48MP का ड्यूल कैमरा सेटअप, Gorilla Glass Victus 2 और IP68 वाटर रेसिस्टेंस इसे खास बनाते हैं।

4. OnePlus 13 – परफॉर्मेंस का पावरहाउस । कीमत: ₹69,998
OnePlus 13 एक प्रीमियम एंड्रॉइड फोन है जो iPhone 16 Plus को हर मोर्चे पर टक्कर देता है। इसमें 6.82 इंच की AMOLED डिस्प्ले (120Hz), Snapdragon 8 Elite चिप और 24GB तक RAM है। 50MP का Hasselblad ट्रिपल कैमरा, 6000 mAh की बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और IP68/IP69 सर्टिफिकेशन इसे खास बनाते हैं।

5. Oppo Find X8 – शानदार डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी । कीमत: ₹68,999
Oppo Find X8 में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है (120Hz, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस)। इसमें Dimensity 9400 प्रोसेसर और 5630 mAh की बैटरी मिलती है। 50MP के तीन Hasselblad कैमरे इस डिवाइस को iPhone 16 Plus के सामने एक सशक्त दावेदार बनाते हैं।

6. Vivo X200 – पावर यूजर्स के लिए परफेक्ट चॉइस । कीमत: ₹65,999
Vivo X200 एक दमदार विकल्प है जिसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले (120Hz), Dimensity 9400 चिप और 16GB तक RAM शामिल है। ZEISS-ट्यून ट्रिपल कैमरा (50MP + 3x पेरिस्कोप जूम), 5800 mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग इसे पावर यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनाते हैं।

हमको अपने खिलाड़ी 26 मई तक वापस चाहिए, आ गया इस देश का आदेश और बुरी फंसी 6 IPL टीमें

सिंपल, स्ट्रॉन्ग, स्टाइलिश: 2025 में ये नोकिया फोन हैं बेस्ट

कौन हैं UPSC के नए चेयरमैन अजय कुमार, जानें कब बने थे IAS

हाथ में रंग बिरंगा तोता पकड़े कान्स पहुंची उर्वशी, चम चम करती ड्रेस देख सब हैरान

वास्तु अनुसार सोने की सही दिशा: सिर और पैर किस तरफ रखें?

केवल ड्रोन ही नहीं, PAK को भरपूर सैन्य मदद देता आया है तुर्किये, दोनों के बीच है दशकों पुरानी सैन्य साझेदारी

Bihar Weather: बिहार में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी; भीषण गर्मी के बीच इन जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट

जस्टिस बीआर गवई: जानिए कैसा रहा भारत के 52वें चीफ जस्टिस का सफर, इस मायने में सबसे अलग

Dhadkan Re-release: सिनेमाघरों में दिखेगी देव-अंजलि की केमिस्ट्री, इस दिन री-रिलीज होगी अक्षय कुमार की 'धड़कन'

Optical Illusion: जेम्स बॉन्ड का दिमाग भी काम नहीं आया, कोई इंडियन ही O में छिपा C ढूंढ़ पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited