धड़ाम से गिरे iPhone 15 के दाम, 50,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका

apple iPhone 15 Under 50000 know best deals and discount offers

Flipkart Big Billion Sale
01 / 05

Flipkart Big Billion Sale​

​फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में 70 हजार कीमत वाले iPhone 15 (128GB) को 20 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।​

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर
02 / 05

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर

​फ्लिपकार्ट अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दे रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक कार्ड धारकों के लिए 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी है। इन ऑफर्स को मिलाकर iPhone 15 की कीमत और कम होकर 49,999 रुपये हो जाएगी।​

Apple iPhone 15 की खासियत
03 / 05

Apple iPhone 15 की खासियत​

​आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले और डायनामिक आइलैंड नॉच मिलता है। फोन को गुलाबी, पीले, हरे, नीले और काले रंग में खरीदा जा सकता है। इस फोन में Apple के A16 बायोनिक चिप की पावर भी है।​

कैसा है कैमरा
04 / 05

कैसा है कैमरा​

​आईफोन 15 के साथ दमदार कैमरा मिलता है। इस फोन को पहली बार 48MP प्राइमरी कैमरे से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP अल्टावाइड और टेलीफोटो और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।​

कैसे मिलेगा ऑफर
05 / 05

कैसे मिलेगा ऑफर​

​फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में आईफोन 15 को सीधे 20 हजार डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यानी आप बिना किसी एक्सचेंज और कैशबैक के ही आईफोन 15 को 50 हजार से कम कीमत में खरीद सकते हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited