iPhone 16 के साथ एप्पल करेगा खेला! लॉन्च से पहले जान लें सभी बड़े बदलाव

Apple iPhone 16 Highlights: एप्पल आईफोन 16 सीरीज सितंबर 2024 में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में कंपनी पहले की तरह चार मॉडल को लॉन्च करने वाली है। iPhone 16 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कंपनी इस सीरीज के लिए अब तक के सबसे बड़े बदलाव करने वाली है। सबसे बड़ा बदलाव तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर किया जाएगा। चलिए जानते हैं कि आईफोन 16 सीरीज में क्या-क्या बदलने वाला है।

01 / 06
Share

iPhone 16 कब होगा लॉन्च

हर साल की तरह इस साल भी आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस सीरीज के तहत चार नए मॉडल पेश करेगी।

02 / 06
Share

Apple iPhone 16: बढ़ जाएगा साइज

​iPhone लाइनअप में स्क्रीन साइज को लेकर भी बदलाव हो सकता है। Apple द्वारा iPhone 16 Pro का आकार 6.3 इंच और iPhone 16 Pro Max का आकार 6.9 इंच तक बढ़ाने की उम्मीद है, जो कई वर्षों में पहला साइज अपग्रेड होगा। साइज में बदलाव iPhone 16 Pro मॉडल तक ही सीमित रहेंगे, iPhone 16 मॉडल iPhone 15 मॉडल के समान साइज के रहेंगे।​

03 / 06
Share

आईफोन 16 में मिलेगा वर्टिकल कैमरा​

​iPhone 16 सीरीज में वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा। यानी कंपनी अपने पुराने डिजाइन को ही वापस लाने वाली है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में वर्टिकल कैमरा लेआउट मिलेगा। जबकि प्रो वेरियंट में पहले की तरह ही ट्रिपल कैमरा सेटअप रहेगा।​

04 / 06
Share

नए कलर में आएगा आईफोन 16

​iPhone 16 मॉडल के नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। एक लीक में कहा गया है कि आईफोन 16 को सात कलर-नीला, गुलाबी, पीला, हरा, काला, सफेद और बैंगनी में पेश किया जाएगा।​

05 / 06
Share

​एप्पल इंटेलिजेंस

​एप्पल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को ही एप्पल इंटेलिजेंस नाम दिया है। ये फीचर्स केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और Apple के M सीरीज चिप्स से लैस Mac या iPad पर काम करेंगी। यानी पुराने डिवाइस एप्पल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।​

06 / 06
Share

बढ़ सकता है वजन

​डिस्प्ले साइज बढ़ने के साथ ही iPhone की बॉडी का डाइमेंशन भी बढ़ेगा। दोनों मॉडल iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में लंबे और चौड़े होने की उम्मीद है, मोटाई पहले की तरह रह सकती है। लेकिन बड़े साइज की वजह से प्रो वेरियंट का वजन थोड़ा बढ़ जाएगा। दोनों मॉडल में 5 से 10 ग्राम तक वजन बढ़ सकता है।​