किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 16, जानें अमेरिका-दुबई-भारत-चीन-वियतनाम में कितनी कीमत
Apple iPhone 16 series Price in other countries: Apple ने अपने नए iPhones - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को "इट्स ग्लोटाइम" इवेंट में लॉन्च कर दिया है। भारत के अलावा यह मॉडल दुनियाभर के देशों में लॉन्च किया गया है।
कहां सबसे सस्ता मिलेगा आईफोन 16
आईफोन 16 सीरीज के मॉडल्स को अलग-अलग देशों में अलग-अलग कीमत में लॉन्च किया गया है। यहां हम उन देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आईफोन 16 सीरीज की कीमत सबसे कम है।
अमेरिका-यूके में कितनी है कीमत
आईफोन 16 सीरीज को भारत के मुकाबले अमेरिका और यूके में बहुत कम कीमत में पेश किया गया है। अमेरिका में प्रो मैक्स वेरियंट को 1 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि भारत में इसकी कीमत 1,44,000 रुपये है। यानी अमेरिका में यह फोन करीबन 44 हजार सस्ता है।
दुबई-चीन में कितनी है कीमत
दुबई सस्ते आईफोन के लिए फेमस है। कई भारतीय दुबई जाकर आईफोन खरीदने हैं। सबसे महंगा आईफोन मॉडल यहां 1.31 लाख रुपये में मिलेगा। चीन में आईफोन 16 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये है। वहीं हांगकांग में इसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है।
वियतनाम में भी भारत से सस्ता है आईफोन
आईफोन 16 प्रो मैक्स को वियतनाम में 1.19 लाख रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं सिंगापुर में यह मॉडल 1.22 लाख रुपये, थाईलैंड में 1.21 लाख रुपये और फ्रांस में इसकी कीमत 1.37 लाख रुपये है।
जापान-कनाडा में भी बहुत सस्ता मिलता है आईफोन
जापान में सबसे महंगे आईफोन मॉडल iPhone 16 Pro Max की कीमत 1.11 लाख रुपये, कनाडा में 1.08 लाख रुपये और ऑस्ट्रेलिया में 1.20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ये है दुनिया का सबसे लंबा आदमी, हाइट जान चौंक जाएंगे
Jan 19, 2025
रातभर पानी में भिगोकर रखें ये चीज, सुबह उठकर खाने से आएगी फौलादी ताकत, पहलवान भी पूछेंगे सेहत का राज
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited