क्या आप भी फोन को 100% चार्ज करते हैं? सच्चाई जान नहीं करेंगे गलती
Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन और इसको चार्ज करने को लेकर हमें हमेशा चिंता रहती है। घर से कहीं बाहर जाना हो तो हम सबसे पहले फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं। वहीं कई लोग फोन को रात में चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं ताकि उन्हें सुबह फोन 100% चार्ज मिले। लेकिन यह एकदम गलत तरीका है। यहां हम आपको फोन को 100% चार्ज करने के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
बैटरी चार्ज का नियम
मोबाइल चार्ज करते समय लापरवाही के साथ ही हम आपको मोबाइल बैटरी को चार्ज करने का 80-20 नियम भी बताएंगे जिससे आप सालों-साल फोन की बैटरी को हेल्दी रख सकते हैं।
फोन की बैटरी हो सकती है खराब
फोन को 100% चार्ज करने से फोन की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। यह बैटरी हेल्थ के लिए भी सही तरीका नहीं है। इससे फोन की बैटरी तो खराब होगी ही साथ ही स्मार्टफोन में ब्लास्ट तक हो सकता है।
लिथियम आयन और 30-80%
मोबाइल की बैटरी लिथियम आयन की बनी होती है। लिथियम बैटरी उस समय बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30% से 80% होती है। यानी आपको फोन को 80% से ज्यादा चार्ज करने से बचना चाहिए।
100% चार्ज से बचें
अगर आप हमेशा फोन को 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है। ऐसे में फोन को कभी भी 100% चार्ज करने के चक्कर में न पड़ें। इससे फोन जरूरत से ज्यादा समय तक चार्जिंग पर लगा रहता है और हीट होता है।
रात में चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें
फोन को रात में चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोना चाहिए। इससे फोन की बैटरी तो खराब होगी ही आपकी हेल्थ का भी नुकसान हो सकता है। इसलिए रात में फोन को कम से कम 3 फीट दूर रखकर सोने की सलाह दी जाती है।
ये है सही तरीका
फोन को 20% पर और 80% तक चार्ज करने के फोन की बैटरी की सेहत सही रहती है। ऐसा कहा जाता है कि यह आपके फोन की बैटरी की सेहत को बनाए रखने में मदद करता है, खासकर अगर आप फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं। यानी आपको फोन को 80% तक ही चार्ज करना है और 20% बैटरी होने से पहले चार्जिंग पर लगा देना है।
नये साल से पहले घर से निकाल दे यें चीजें, नहीं तो झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
बिना ATM कार्ड भी निकाल लेंगे कैश, अगर जानते हैं ये तरीका
Anupamaa 7 MAHA Twist: आध्या के सामने प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा का दामाद बन संभालेगा बिजनेस
मिस्टर आईपीएल रैना ने 2 साल से छोड़ दिया है ये काम, पंत से ली सीख
Cold Moon के साथ साल को कहें अलविदा, पर Wolf Moon कर रहा आपका इंतजार; जानें कब और कहां करें दीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited