2025 के टॉप-5 स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले सब टॉप क्लास, देखें कौन है नंबर-1

Top 5 5G Smartphone: भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। मार्केट में आईफोन के अलावा सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने फ्लैगशिप फोन पेश कर रही हैं। यहां हम आपको साल 2025 के बेस्ट 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

टॉप 5 5G फोन
01 / 06

​टॉप 5 5G फोन ​

आइए 2025 के टॉप 5 5G फोन (सोर्स-Digit.in) पर नजर डालें। इन स्मार्टफोन में दमदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरे का सपोर्ट भी मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra कीमत- 129999 रुपये
02 / 06

Samsung Galaxy S25 Ultra (कीमत- 1,29,999 रुपये)

​सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा सबसे दमदार फोन में से एक है। इसमें 6.9 इंच का 120Hz डायनामिक LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो गेमर्स और कंटेंट लवर्स के लिए शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। फोन में 200 MP का प्राइमरी कैमरा और 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। फोन में S पेन इंटीग्रेशन भी है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 12/16GB रैम से लैस है।​

Apple iPhone 16 Pro Max कीमत- 129999 रुपये
03 / 06

Apple iPhone 16 Pro Max (कीमत- 1,29,999 रुपये)

​वीडियो के लिए इस फोन को बेस्ट फोन कहा जा सकता है। इसमें 48 + 12 + 48MP रियर और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में A18 Pro chip का सपोर्ट है।​

OnePlus 13 कीमत- 69998 रुपये
04 / 06

OnePlus 13 (कीमत- 69,998 रुपये)

​यदि आप कम कीमत में दमदार परफॉरमेंस और दमदार कैमरा सेटअप चाहते हैं तो वनप्लस 13 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। फोन में 50MP के तीन रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 6,000mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्रोसेसर और 24GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है।​

iQoo 13 5G कीमत- 59999 रुपये
05 / 06

iQoo 13 5G (कीमत- 59,999 रुपये)

​आईक्यू 13 5जी में आपको सबसे कम कीमत में फ्लैगशिप फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्रोसेसर और 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 6.82 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।​

Vivo X200 Pro कीमत- 94999 रुपये
06 / 06

Vivo X200 Pro (कीमत- 94,999 रुपये)

​इस फोन को बेस्ट कैमरा फोन कहा जा सकता है। वीवो एक्स 200 प्रो में 50MP + 50MP + 200MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें 1.5K+ AMOLED डिस्प्ले और 6000 mAh बैटरी का सपोर्ट है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited