​30,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, DSLR को देते हैं टक्कर

Budget photography Smartphone: क्या आप यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने का सोच रहे हैं? और इसके लिए कम कीमत में दमदार कैमरे वाले फोन खोज रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको 30-35 हजार की कीमत में दमदार कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन (camera smartphone under 30000) के बारे में बता रहे हैं।

01 / 06
Share

​टॉप-5 कैमरा स्मार्टफोन

​​इस लिस्ट में जो भी स्मार्टफोन शामिल हैं वह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) कैमरा सेटअप वाले हैं। लिस्ट में वीवो, रियलमी, रेडमी और मोटो के साथ सैमसंग का फोन भी शामिल है। ​

02 / 06
Share

Moto Edge 50 Pro (कीमत- 31,999 रुपये)​

​मोटो का यह स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है, इसमें वाइड f/1.4 अपर्चर, OIS सपोर्ट और लेजर ऑटोफोकस मिलता है। इसके अलावा इसमें OIS के साथ 10 MP का 3x टेलीफोटो शूटर और ऑटोफोकस के साथ 13 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। कैमरे के साथ आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें 50MP फ्रंट कैमरा है।​

03 / 06
Share

Realme 13 Pro+ 5G (कीमत- 32,999 रुपये)​

​रियलमी का यह फोन सोनी LYT-600 पेरिस्कोप OIS कैमरा, सोनी LYT-701 OIS कैमरा और 32MP सोनी सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP + 8MP + 50MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen2 प्रोसेसर भी है।​

04 / 06
Share

Redmi Note 13 Pro+ (कीमत- 25,837 रुपये)​

​फोन में 200MP (OIS) कैमरा मिलता है, जो काफी दमदार है। इसके अलावा 8MP + 2MP अन्य दो कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में सैमसंग ISOCELL HP3 कैमरा OIS और EIS दोनों स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है।​

05 / 06
Share

Samsung Galaxy S21 FE 5G (कीमत- 27,059 रुपये)​

​कैमरे के मामले में सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G स्नैपड्रैगन 888 के साथ भी दमदार ऑप्शन है। इसमें 12MP + 12MP + 8MP (OIS) कैमरा सेटअप है। वहीं सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग इस फोन में काफी शानदार होती है।​

06 / 06
Share

Vivo T3 Ultra 5G (कीमत- 29,999 रुपये)​

​विवो T3 अल्ट्रा 5G में फ्लैगशिप 50 MP सोनी IMX921 सेंसर वाला रियर कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। सेंसर 1/1.56 इंच (2.54/3.96 सेमी) साइज और F/1.88 अपर्चर लाइट कैप्चर करता है। इसमें 120° फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 MP वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का फ्रंट वाइड-एंगल कैमरा है। इसके साथ एडवांस्ड AI फेशियल कॉन्टूरिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। स्मार्टफोन के साथ 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है।​