होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Airtel-Jio-Vi के महंगे रिचार्ज से हैं परेशान तो BSNL के सस्ते रिचार्ज देंगे राहत

BSNL Cheapest Recharge Plans: 3 जुलाई से एयरटेल, जियो ने और 4 जुलाई से वीआई ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ा दी हैं। इसके बाद से ही कई यूजर्स सरकारी स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में पोर्ट करा रहे हैं। यदि आप भी बीएसएनएल के यूजर्स हैं या नया पोर्ट कराया है तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको बीएसएनएल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान बता रहे हैं।

BSNL के बेस्ट प्लान BSNL के बेस्ट प्लान
01 / 06
Share

BSNL के बेस्ट प्लान

बीएसएनएल के यह प्लान आपके प्राइमरी और सेकेंडरी सिम दोनों के लिए काम के हो सकते हैं। इन प्लान में आपको कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और डेटा और कॉलिंग जैसे फायदे मिलते हैं।

BSNL प्लान रिचार्ज 107 रुपये BSNL प्लान रिचार्ज 107 रुपये
02 / 06
Share

BSNL प्लान रिचार्ज 107 रुपये​

​बीएसएनएल का यह किफायती प्लान 35 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 3 जीबी 4जी डेटा के साथ 200 मिनट की वॉयस कॉल मिलती है। इसके अलावा नए यूजर्स के लिए 108 रुपये का प्लान भी है, जिसे फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) के नाम से जाना जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डेटा और 28 दिनों की वैधता मिलती है।​

03 / 06
Share

BSNL 118 रुपये और 153 रुपये रिचार्ज प्लान​

​बीएसएनएल के 118 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 10 जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। वहीं 153 रुपये वाले प्लान वाउचर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 26 जीबी डेटा और 26 दिनों के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।​

04 / 06
Share

BSNL 199 रुपये वाला प्लान

​यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के लिए बेस्ट प्लान है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी मिलता है।​

05 / 06
Share

BSNL 249 रुपये और 347 रुपये प्लान​

​249 रुपये वाले प्लान में आपको BSNL 199 रुपये वाले सभी लाभ मिलते हैं। लेकिन इस प्लान में आपको 45 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी 50 रुपये में 15 दिन ज्यादा आप रिचार्ज प्लान का लाभ दे पाएंगे। वहीं 347 रुपये वाले प्लान में 54 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस, 2GB प्रतिदिन डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ मिलता है।​

06 / 06
Share

BSNL के एक साल वाले प्लान

​1,198 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों के लिए 300 मिनट वॉयस कॉल, 3 जीबी डेटा प्रति माह और 30 एसएमएस प्रति माह मिलते हैं। वहीं 1,999 रुपये में आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600 जीबी डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं।​