Smartphone On EMI: EMI पर खरीद रहे हैं फोन, तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Smartphone On EMI: आज के जमाने में EMIs की वजह से किसी भी चीज को खरीदना काफी आसान हो गया है। कार हो या घर, लोग EMI पर इन्हें खरीद लेते हैं और फिर अपनी सैलरी से धीरे-धीरे EMI का भुगतान करते रहते हैं। यहां तक कि अब स्मार्टफोन भी EMI पर खरीद सकते हैं। अब काफी लोग स्मार्टफोन EMI पर ही लेते हैं और फिर धीरे-धीरे EMI का भुगतान करते रहते हैं। लेकिन घर हो, कार हो या फिर स्मार्टफोन ही क्यों न हो, कोई भी चीज EMI पर लेने से पहले उससे संबंधित कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्मार्टफोन खरीदना हुआ आसान
अब स्मार्टफोन खरीदना बेहद आसान है। कोई भी व्यक्ति बेहद आसानी से EMI पर स्मार्टफोन ले सकता है। लेकिन इससे पहले कि आप EMI पर फोन खरीदने के बारे में विचार करें हम आपको कुछ खास बातों के बारे में बताना चाहते हैं जिनका ध्यान आपको EMI पर फोन खरीदने से पहले रखना चाहिए।
क्या EMI पर ले रहे हैं फोन
क्या आप भी EMI पर स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर हां तो इससे पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप EMI पर फोन खरीद रहे हैं तो आपको क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।
लंबी अवधि से बचें
हालांकि अगर आप एक स्मार्टफोन ज्यादा अवधि वाली EMI पर लेते हैं तो आपको हर महीने कम रकम का भुगतान करना पड़ेगा लेकिन ज्यादा लंबी अवधि की EMI पर आपको अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता है।
बेस्ट डील का करें इंतजार
स्मार्टफोन लेने से पहले बेस्ट डील का इंतजार करें। त्योहारों के आस पास फोनों पर नो कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही कई बार स्मार्टफोन सेल में भी आपके हाथ बेहतर डील लग सकती है।
इंश्योरेंस है जरूरी
अगर आप नया फोन ले रहे हैं तो उसका इंश्योरेंस बेहद जरूरी है। जब भी नया फोन लें तो उसका इंश्योरेंस जरूर करवा लें। अगर EMI पर नया फोन लेते हैं और आगे चलकर फोन चोरी हो जाता है या डैमेज हो जाता है तो भी आपको EMI का भुगतान करना ही पड़ेगा जो आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
ICC की सजा से विराट कोहली को होगा लाखों का नुकसान
Dec 26, 2024
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस, हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा
बाबर आजम ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री
जहां मिर्ज़ा गालिब ने काटी थी आखिरी रात, भूलभुलैया जैसी है गली, मुश्किल से मिला है पता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited