​Whatsapp पर आए कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो कॉल-फोटो शेयर करने का अंदाज, जानें इस्तेमाल का तरीका

WhatsApp New Features: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने नए वीडियो कॉल और फोटो फिल्टर्स के साथ पर्सनलाइज स्टीकर्स और नए गेस्टर फीचर्स को भी शामिल किया है। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और इनके इस्तेमाल का तरीका भी देखेंगे।

व्हाट्सएप के नए फीचर्स
01 / 05

व्हाट्सएप के नए फीचर्स

व्हाट्सएप ने कैमरा इफेक्ट, सेल्फी स्टिकर, क्लिक रिएक्शन और स्टिकर पैक शेयर करने जैसी सुविधाएं एड की हैं।

कैमरा इफेक्ट
02 / 05

कैमरा इफेक्ट

व्हाट्सएप ने नए कैमरा इफेक्ट पेश किए हैं, जिससे यूजर अपने फोटो और वीडियो पर वे इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो पहले सिर्फ वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध थे। अब, आप चैट में फोटो या वीडियो शेयर करते समय 30 अलग-अलग बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट में से चुन सकते हैं। यानी फोटो और वीडियो दोनों में कई सारे फिल्टर ऑप्शन मिलने वाले हैं।और पढ़ें

सेल्फी स्टिकर
03 / 05

सेल्फी स्टिकर

व्हाट्सएप ने एक मजेदार नया फीचर यूजर को अपनी सेल्फी को सीधे स्टिकर में बदलने के लिए भी दिया है। स्टिकर मेनू में, एक नया "क्रिएट" ऑप्शन है जो कैमरा इंटरफेस खोलता है, जिससे आप एक तस्वीर ले सकते हैं या मौजूदा तस्वीर चुन सकते हैं। फिर फोटो को स्टिकर में बदल दिया जाता है, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है, आईफोन यूजर्स को भी यह फीचर्स जल्दी मिलने वाला है।और पढ़ें

क्लिक रिएक्शन
04 / 05

क्लिक रिएक्शन

व्हाट्सएप अब यूजर को टैप करके होल्ड करने के बजाय रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर डबल-टैप करने की अनुमति देता है। रिएक्शन के लिए पॉप-अप मेनू अब आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी दिखाता है, जिससे रिएक्शन देना फास्ट हो जाता है। आप अभी भी रिएक्शन बार में प्लस चिह्न पर क्लिक करके अतिरिक्त इमोजी ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हैं।और पढ़ें

स्टिकर पैक शेयर
05 / 05

स्टिकर पैक शेयर

व्हाट्सएप अब यूजर्स को अपना स्टिकर पैक शेयर करने की सुविधा भी दे रहा है। यानी आप चाहें तो अपने पसंद का स्टिकर पैक अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और चैटिंग को और भी मजेदार बना सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited