​Whatsapp पर आए कमाल के नए फीचर्स, बदल जाएगा वीडियो कॉल-फोटो शेयर करने का अंदाज, जानें इस्तेमाल का तरीका

WhatsApp New Features: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने नए वीडियो कॉल और फोटो फिल्टर्स के साथ पर्सनलाइज स्टीकर्स और नए गेस्टर फीचर्स को भी शामिल किया है। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और इनके इस्तेमाल का तरीका भी देखेंगे।

01 / 05
Share

व्हाट्सएप के नए फीचर्स

व्हाट्सएप ने कैमरा इफेक्ट, सेल्फी स्टिकर, क्लिक रिएक्शन और स्टिकर पैक शेयर करने जैसी सुविधाएं एड की हैं।

02 / 05
Share

कैमरा इफेक्ट

व्हाट्सएप ने नए कैमरा इफेक्ट पेश किए हैं, जिससे यूजर अपने फोटो और वीडियो पर वे इफेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो पहले सिर्फ वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध थे। अब, आप चैट में फोटो या वीडियो शेयर करते समय 30 अलग-अलग बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट में से चुन सकते हैं। यानी फोटो और वीडियो दोनों में कई सारे फिल्टर ऑप्शन मिलने वाले हैं।

03 / 05
Share

सेल्फी स्टिकर

व्हाट्सएप ने एक मजेदार नया फीचर यूजर को अपनी सेल्फी को सीधे स्टिकर में बदलने के लिए भी दिया है। स्टिकर मेनू में, एक नया "क्रिएट" ऑप्शन है जो कैमरा इंटरफेस खोलता है, जिससे आप एक तस्वीर ले सकते हैं या मौजूदा तस्वीर चुन सकते हैं। फिर फोटो को स्टिकर में बदल दिया जाता है, जिसे आप एडिट भी कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है, आईफोन यूजर्स को भी यह फीचर्स जल्दी मिलने वाला है।

04 / 05
Share

क्लिक रिएक्शन

व्हाट्सएप अब यूजर को टैप करके होल्ड करने के बजाय रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर डबल-टैप करने की अनुमति देता है। रिएक्शन के लिए पॉप-अप मेनू अब आपके सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी दिखाता है, जिससे रिएक्शन देना फास्ट हो जाता है। आप अभी भी रिएक्शन बार में प्लस चिह्न पर क्लिक करके अतिरिक्त इमोजी ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हैं।

05 / 05
Share

स्टिकर पैक शेयर

व्हाट्सएप अब यूजर्स को अपना स्टिकर पैक शेयर करने की सुविधा भी दे रहा है। यानी आप चाहें तो अपने पसंद का स्टिकर पैक अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और चैटिंग को और भी मजेदार बना सकते हैं।