क्या चोरी या गुम हुआ मोबाइल हो सकता है ट्रैक, जानें जादुई तरीके!

Track Lost Phone Online: स्मार्टफोन आज के समय में सबसे जरूरी चीज बन गए हैं। स्मार्टफोन का खोना या चोरी हो जाना वास्तव में घबराहट पैदा कर सकता है। क्योंकि आपके फोन में पर्सनल और बैंकिंग से संबंधित बहुत सारी जानकारी होती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर इसे ट्रैक किया जा सकता है या नहीं। चलिए जानते हैं।

ऑनलाइन ट्रैक हो सकता है स्मार्टफोन
01 / 06

ऑनलाइन ट्रैक हो सकता है स्मार्टफोन

जी हां! फोन खोने के बाद भी इसे ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। भारत में खोए हुए फोन को ट्रैक करना कई तरीकों से किया जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि फोन अभी भी एक्टिव है या नहीं, ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉइड/आईओएस) क्या है और क्या खोने से पहले ट्रैकिंग फीचर को एक्टिव किया गया है या नहीं।

एंड्रॉइड फोन के लिए Google Find My Device का उपयोग
02 / 06

एंड्रॉइड फोन के लिए Google Find My Device का उपयोग

एंड्रॉइड फोन को गूगल के फाइंड माय डिवाइस की मदद से ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए फोन चालू होना चाहिए। वहीं फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन, Google अकाउंट से लॉगिन होना चाहिए।

कैसे करें ट्रैक
03 / 06

कैसे करें ट्रैक

किसी भी अन्य डिवाइस (स्मार्टफोन या लैपटॉप) की मदद से Google Find My device पर जाएं।आप ब्राउजर पर फाइंड माई डिवाइस पर जा सकते हैं Android डिवाइस पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।अब जो फोन खो गया है उसके गूगल अकाउंट से इसमें लॉगिन करें।लॉग इन करने के बाद, आप यहां अपने फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। यदि फोन ऑन है और उसमें इंटरनेट है तो आपको यहां फोन की लाइव लोकेशन भी दिखाई देती है।और पढ़ें

फोन को कर सकते हैं रिंग
04 / 06

फोन को कर सकते हैं रिंग

यदि फोन ऑनलाइन है तो आप Find My device की मदद से फोन को रिंग कर सकते हैं। यानी फोन आस-पास है तो आसानी से मिल जाएगा।सिक्योर डिवाइस: आप फोन को लॉक कर सकते हैं या स्क्रीन पर कोई मैसेज या नंबर डिस्प्ले करा सकते हैं।डेटा डिलीट: आप रिमोट तरीके से अपने फोन का डाटा भी डिलीट कर सकते हैं। ताकि आपकी पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल न किया जा सके।और पढ़ें

एप्पल फाइंड डिवाइस Apple Find Devices
05 / 06

एप्पल फाइंड डिवाइस (Apple Find Devices)

यदि आप आईफोन को खोजना चाहते हैं तो इसके लिए भी कुछ शर्ते हैं, जैसे कि फोन चालू होना चाहिए। डिवाइस से Apple ID लिंक होनी चाहिए। Find My iPhone फीचर इनेबल होना चाहिए।

कैसे करें ट्रैक
06 / 06

कैसे करें ट्रैक

Find My iPhone एक्सेस करें। ब्राउजर पर iCloud पर जाएं या किसी अन्य Apple डिवाइस पर “Find My” ऐप का उपयोग करें। अब Apple ID से साइन इन करें। इसके बाद आपको आईफोन की लोकेशन के साथ एक मैप दिखाई देगा। यदि फोन ऑफलाइन है, तो आप उसकी लास्ट लोकेशन देख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited