आपकी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा स्मार्टफोन का कैमरा? जानें बचाव का तरीका

Mobile Camera hack: हम सुबह से लेकर शाम और रात तक फोन के साथ रहते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के साथ खुद की प्राइवेसी को भी सिक्योर रखना जरूरी हो जाता है। क्योंकि स्मार्टफोन के साथ इसके कैमरे को भी हैक किया जा सकता है। जी हां, मोबाइल का कैमरा हैक किया जा सकता है यदि आपके डिवाइस की सुरक्षा कमजोर हो या आप किसी दुर्भावनापूर्ण ऐप या लिंक का शिकार हो जाएं।

01 / 07
Share

कैसे हैक होता है कैमरा ?

साइबर अपराधी मैलवेयर या स्पाईवेयर का उपयोग करके स्मार्टफोन के कैमरे को हैक कर सकते हैं। यह मैलवेयर इतने खतरनाक होते हैं कि यह आपके मोबाइल के कैमरे और माइक्रोफोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। फिशिंग लिंक या नकली ऐप्स आपके डिवाइस में अनधिकृत एक्सेस पाने का जरिया बन सकते हैं।

02 / 07
Share

मैलवेयर ऐप्स

फ्री ऐप्स या अनवेरिफाइड सोर्स से डाउनलोड किए गए ऐप्स आपके कैमरे तक पहुंचने की अनुमति मांग सकते हैं। ये ऐप्स आपकी जानकारी के बिना कैमरा चालू कर सकते हैं और तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यानी आपनी पर्सनल लाइफ पर्सनल नहीं रहेगी।

03 / 07
Share

कैसे फोन तक पहुंचते हैं मैलवेयर

अनधिकृत वेबसाइटों पर पॉप-अप या विज्ञापनों पर क्लिक करने से मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है। ऐसे मैलवेयर डिवाइस का कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं।

04 / 07
Share

पब्लिक Wi-Fi

अक्सर टेक एक्सपर्ट पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हैं। क्योंकि पब्लिक Wi-Fi का उपयोग करते समय हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं।

05 / 07
Share

कैमरा परमिशन का दुरुपयोग

मैलवेयर ही नहीं बल्कि आपके फोन में मौजूद ऐप भी कैमरे का एक्सेस मांगते हैं। ऐसे में आपको सभी ऐप को लेकर सतर्क रहना चाहिए और केवल जरूरी ऐप को ही कैमरा का एक्सेस देना चाहिए।

06 / 07
Share

फिजिकल एक्सेस का खतरा

यदि किसी को आपका फोन अनलॉक मिलता है, तो वह मैलवेयर इंस्टॉल करके कैमरे को कंट्रोल कर सकता है और आपकी जासूसी हो सकती है।

07 / 07
Share

कैमरा हैकिंग से कैसे बचें

एंटीवायरस ऐप्स इंस्टॉल करें और उन्हें अपडेट रखें। केवल गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें। किसी भी लिंक या अनजान मेल पर क्लिक न करें। हमेशा VPN का उपयोग करें, खासकर सार्वजनिक Wi-Fi का इस्तेमाल करते समय। फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट रखें।