Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर गिफ्ट करें ये पांच चीजें, प्यार की होगी बरसात

Christmas Gift Ideas: दुनियाभर में आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। किसी भी अन्य त्यौहार की तरह, उपहार इस उत्सव का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यानी इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को गिफ्ट दे सकते हैं।

बेस्ट-6 क्रिसमस गिफ्ट
01 / 07

बेस्ट-6 क्रिसमस गिफ्ट

यहां हम आपको सबसे काम के 6 गैजेट्स बता रहे हैं, जो आप बच्चों, भाई-बहन या दोस्त के अलावा माता-पिता को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

स्मार्ट स्पीकर
02 / 07

स्मार्ट स्पीकर

स्मार्ट स्पीकर आज के समय में सबसे यूजफुल गैजेट्स में से एक है। इसमें म्यूजिक के साथ वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। Alexa के साथ एक कॉम्पैक्ट स्मार्ट स्पीकर आपके घर को कंट्रोल करने के साथ आपके सवालों के जवाब भी दे सकता है।

वायरलेस ईयरबड्स
03 / 07

वायरलेस ईयरबड्स

ओटीटी और रील्स के दौर में वायरलेस ईयरबड्स सबसे जरूरी डिवाइस हो गया है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ चलते-फिरते हैंड्स-फ्री कॉल और म्यूजिक के लिए वायरलेस ईयरबड्स बढ़िया गिफ्ट हो सकता है।

स्ट्रीमिंग स्टिक Amazon Fire TV Stick या Google Chromecast
04 / 07

स्ट्रीमिंग स्टिक (Amazon Fire TV Stick या Google Chromecast)

नेटफ्लिक्स, YouTube और बहुत कुछ HD ​​में स्ट्रीम करने के लिए किसी भी नॉर्मल टीवी को आसानी से स्मार्ट टीवी में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके लिए स्ट्रीमिंग स्टिक बढ़िया तरीका है।

स्मार्टवॉच Apple Watch या Fitbit
05 / 07

स्मार्टवॉच (Apple Watch या Fitbit)

स्मार्टवॉच, फिटनेस को ट्रैक करता है, हेल्थ को मॉनिटर करता है और आपके स्मार्टफोन के साथ नोटिफिकेशन सिंक करता है। ऐसे में टेक फ्रेंडली लोगों के लिए यह बढ़िया गैजेट बन जाता है।

पोर्टेबल चार्जर पावर बैंक
06 / 07

पोर्टेबल चार्जर (पावर बैंक)

आज के समय में स्मार्टफोन हमेशा चार्ज रहना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि मनोरंजन से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक के लिए हम स्मार्टफोन पर निर्भर हैं। ऐसे में अपने प्रियजनों को पावर बैंक गिफ्ट करना भी अच्छा ऑप्शन है, ताकि वह पॉकेट-साइज पावर के साथ चलते-फिरते चार्ज रखें।

टाइल या Apple AirTag ट्रैकर
07 / 07

टाइल या Apple AirTag ट्रैकर

यह छोटू डिवाइस आपकी कीमती चीजों को खोने से बचा सकते हैं। टाइल या Apple AirTag ट्रैकर, ऐप के जरिए खोई हुई चीजों को जल्दी से ढूंढने के लिए चाबियों या सामान से अटैच कर सकते हैं और इसके बाद यह हमेशा आपकी नजरों में रहेंगे। दूर होने पर इन्हें फोन से खोजा जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited