क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने लॉन्च किया YouTube channel, 90 मिनट में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo YouTube channel: फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर फिर से कमाल कर दिया है। रोनाल्डो ने अपना YouTube चैनल क्रिएट किया है और पहले ही दिन कई रिकॉर्ड बनाए हैं। बता दें कि 39 वर्षीय पुर्तगाली आइकन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले व्यक्ति हैं।

01 / 05
Share

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया YouTube channel​

​दुनिया के नंबर-1 फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार 21 अगस्त को UR क्रिस्टियानो नाम से अपना YouTube चैनल लॉन्च किया है।​

02 / 05
Share

पहले दिन ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड​

​क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब पर दुनियाभर के फैंस उमड़ पड़े और इसे दुनिया का सबसे तेजी से एक मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर बना दिया है। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि महज 90 मिनट में हासिल की।​

03 / 05
Share

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रिकॉर्ड्स की बारिश​

​फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह किसी यूट्यूब चैनल द्वारा सबसे कम समय में हासिल किया गया मील का पत्थर है। सिर्फ चार घंटों में, यह अविश्वसनीय 5 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंच गया था।​

04 / 05
Share

10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर

​सिर्फ इतना ही नहीं 'UR क्रिस्टियानो' यूट्यूब चैनल सबसे फास्ट 10 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने वाला चैनल भी बन गया है। यानी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूट्यूब चैनल एक दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक उनके अकाउंट पर 14 मिलियन से ज्यादासब्सक्राइबर हो गए हैं। ​

05 / 05
Share

X पर किया पोस्ट​

​क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यूट्यूब चैनल बनाने के कुछ ही घंटे बाद गोल्डन बटन मिल गया जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मेरे परिवार के लिए एक उपहार, सभी SIUUUbscribers को धन्यवाद!"​