5G Phones Under 15000: इस दिवाली मां को गिफ्ट करें जबरदस्त बैटरी वाला 5G फोन, 15000 में ये हैं बेस्ट ऑप्शंस
5G Mobile Under 15000: क्या आप शहर में घर से दूर रहते हैं और कभी कभार ही घर पर माता-पिता से बात हो पाती है? ऐसे में अगर कभी आप फोन करें और डिवाइस स्विच ऑफ हो जाए तो घरवालों से बात नहीं हो पाती और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जल्द साल का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आने वाला है और इस मौके पर आप अपने घर पर एक जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला 5G स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। आइये आपको 15,000 रुपये में भारत में मौजूद सबसे शानदार 5G स्मार्टफोन ऑप्शंस के बारे में बताते हैं।
Realme Narzo N55
इस फोन में आपको 5000 mAh क्षमता वाली जबरदस्त बैटरी तो मिलती ही है साथ ही 33 वाट का फास्ट चार्जर, 64 मेगापिक्सल क्षमता वाला कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट कैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस फोन का 6GB रैम और 128GB मेमरी वाला वेरिएंट आप 13000 रुपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M15 5G
सैमसंग गैलेक्सी M15 भी एक जबरदस्त 5G फोन है। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ प्रोसेसर मिलता है और साथ ही 6000 mAh की जबरदस्त बैटरी भी मिलती है। 6.5 इंच का जबरदस्त एमोलेड डिस्प्ले भी मिलता है। यह फोन फिलहाल 14.500 रुपये की कीमत में अमेजन पर मिल रहा है।
IQOO Z9X 5G
IQOO Z9X 5G भी आपको 15,000 की कीमत एक दमदार पैकेज के रूप में मिलता है। इस फोन में आपको 6000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ ही स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 जैसा धाकड़ प्रोसेसर, 44 वाट का फास्ट चार्जर, IP 64 वाटरप्रूफिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार डिस्प्ले भी मिलती है। फिलहाल यह फोन 12,499 रुपये की कीमत पर द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अमेजन पर मिल रहा है।
Realme Narzo N65 5G
इस फोन में आपको भारत का पहला D6300 5G प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 15 वाट क्षमता वाला फास्ट चार्जर, 5000 mAh क्षमता वाली बैटरी और साथ ही 120 Hz रिफ्रेश रेट क्षमता वाला डिस्प्ले भी मिलता है। इस फोन का 6Gb रैम और 128Gb मेमरी वाला वेरिएंट फिलहाल 12,500 रुपये की कीमत पर अमेजन पर उपलब्ध है।
5G Phones Under 15000- Redmi 12 5G
5G Phones Under 15000- इस फोन में भी आपको 5000mAh की क्षमता वली बैटरी मिलती है इसके साथ ही 22.5 वात क्षमता वाला फास्ट चार्जर भी मिलता है। फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD डिस्प्ले मिलता है। इन फीचर्स के साथ ही IP53 वाटरप्रूफिंग रेटिंग भी मिलती है।
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
भगवामय महाराष्ट्र का अगला सरताज कौन? फडणवीस सहित जश्न में डूबे महायुति नेता
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत! डायबिटीज के लिए रामबाण है ये अनोखा फूल
छोटे एरिया में घर पर कैसे करें मशरूम की खेती? यहां सीखें प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited