Father's Day 2024 Gift Ideas: इस फादर्स डे अपने पापा को दें ये कूल गैजेट, कीमत भी कम

Father's Day 2024 Gift Ideas: फादर्स डे हमारे जीवन में पिता के प्रति आभार प्रकट करने का एक बेहतरीन अवसर है। इस साल कल यानी 16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। यदि आप इस दिन को अपने पिता के लिए खास और स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें उपहार दे सकते हैं। आमतौर पर लोग गिफ्ट के लिए टाई, मग और कपड़े जैसे गिफ्ट सोचते हैं लेकिन डिजिटल वर्ल्ड में कई और ऑप्शन भी हैं जो आपके पिता की सेहत के ध्यान से लेकर उनके लिए यूजफुल भी हो सकते हैं। चलिए जानते हैं पांच ऐसे ही कूल गैजेट्स जो आप इस फादर्स डे गिफ्ट कर सकते हैं।

01 / 06
Share

फादर्स डे गिफ्ट आइडियाज 2024

यहां हम बेस्ट 5 गिफ्ट आइडिया बता रहे हैं जो आप इस फादर्स डे अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।

02 / 06
Share

नया स्मार्टफोन

डिजिटल वर्ल्ड में स्मार्टफोन सबसे यूजफुल डिवाइस है। ऐसे में यदि आपके पापा काफी समय से पुराना और आउटडेटेड मोबाइल चला रहे हैं तो यह सही समय है उन्हें बढ़िया स्मार्टफोन गिफ्ट करने का। मार्केट में 10 हजार से लेकर 30 हजार तक में स्मार्टफोन के कई शानदार ऑप्शन उपलब्ध हैं, जो आप पापा के लिए खरीद सकते हैं।

03 / 06
Share

​स्पीकर

म्यूजिक लवर्स के लिए स्पीकर सबसे शानदार गिफ्ट हो सकता है। आप स्मार्ट स्पीकर या Alexa जैसे डिवाइस को भी ऑप्शन में रख सकते हैं। स्पीकर 500 से 1000 रुपये की कीमत में भी मिल जाते हैं।

04 / 06
Share

​स्मार्ट टैग

यदि आपके पापा अक्सर अपनी कार-बाइक या दफ्तर की चाबी खो देते हैं तो आप उन्हें जीपीएस टैग्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह काफी यूजफुल डिवाइस है और महंगी चीजों को खोने से बचा सकता है। एप्पल एयरटैग की कीमत करीब 3 हजार और जियो टैग की कीमत 749 रुपये है। वहीं मार्केट में 500 रुपये की शुरुआती कीमत पर कई और कंपनियों के स्मार्ट टैग मिल जाते हैं।

05 / 06
Share

​फिटनेस बैंड

यदि आप चाहते हैं कि आप अपने पापा की सेहत पर नजर रख सकें तो एक फिटनेस बैंड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 5 हजार से कम कीमत में आप सैमसंग फिट 3 खरीद सकते हैं। यह कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है और काफी लाइट वेट भी है।

06 / 06
Share

​पावर बैंक

ज्यादा समय यात्रा में बिताने वाले लोगों को फोन को हमेशा चार्ज में रखने की चिंता होती है। यदि आपके पापा भी ज्यादातर सफर में रहते हैं तो आप उन्हें पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। पावर बैंक को 500 से 2 हजार तक की कीमत में खरीदा जा सकता है।