गूगल का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, पहली बार भारत में हुआ लॉन्च

Google Pixel 9 Pro Fold: टेक दिग्गज गूगल ने अपने मेड बाय गूगल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अपने पिक्सल फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इवेंट में पहली बार भारत में अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL, Pixel Watch 3 और Buds Pro 2 को भी पेश किया है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को 8 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन को एआई फीचर्स से भी लैस किया गया है। इसमें दमदार कैमरा और 4,650mAh की बैटरी भी है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

01 / 07
Share

Google Pixel 9 Pro Fold Price: भारत में कीमत​

​भारत में Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये है। फोन भारत में एकमात्र 16GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह ऑब्सिडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में आता है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।​और पढ़ें

02 / 07
Share

8 इंच की बड़ी डिस्प्ले​

​Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, (2,076x2,152 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 2,700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। बाहर की तरफ, इसमें 6.3 इंच OLED एक्चुअल पेनल है, इसके साथ भी 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 2,700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।​और पढ़ें

03 / 07
Share

Tensor G4 चिपसेट​

​गूगल फोल्डेबल फोन में कंपनी का इनहाउस Tensor G4 चिपसेट और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 को प्रोसेसर मिलता है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है और कंपनी इसके साथ 7 साल तक के OS, सुरक्षा और Pixel Drop अपडेट मिलेंगे। फोन में 16 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है।​और पढ़ें

04 / 07
Share

काफी दमदार है कैमरा​

​Pixel 9 Pro Fold के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें काफी दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम, 20x सुपर रेज जूम है। फोन के साथ 100X तक का जूम मिलता है।​और पढ़ें

05 / 07
Share

ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन​

​इसके अलावा कवर और इनर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के रियर कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का भी सपोर्ट मिलता है।​और पढ़ें

06 / 07
Share

कैमरा मोड​

​Pixel 9 Pro Fold में कैमरा और एडिटिंग के लिए कई स्पेशल फीचर मिलते हैं।जिसमें ऐड मी, हैंड्स-फ्री एस्ट्रो फोटोग्राफी, फेस अनब्लर, टॉप शॉट, फ्रीक्वेंट फेस, वीडियो बूस्ट, विंड नॉइज रिडक्शन, ऑडियो मैजिक इरेजर, मैक्रो फोकस वीडियो, मेड यू लुक और मैजिक एडिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।​और पढ़ें

07 / 07
Share

बैटरी और फास्ट चार्जिंग​

​Pixel 9 Pro Fold में 4,650mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और USB 3.2 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।​और पढ़ें