'फरिश्ता' है WhatsApp की ये सीक्रेट सेटिंग, मिलेगी अपनों के हर मूवमेंट की खबर

How do I share my current location: WhatsApp पर लोकेशन शेयरिंग का बेहद खास फीचर मिलता है। यदि आप कहीं यात्रा पर हैं या किसी को अपनी मौजूदगी की जानकारी देना चाहते हैं, तो WhatsApp की लोकेशन शेयरिंग सेटिंग आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। इसमें करंट लोकेशन और लाइव लोकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।

लाइव लोकेशन बनाम करंट लोकेशन क्या है फर्क
01 / 05

​लाइव लोकेशन बनाम करंट लोकेशन: क्या है फर्क?​

लाइव लोकेशन: यह रियल-टाइम में आपकी बदलती हुई जगह को बताती है। जैसे ही आप मूव करते हैं, लोकेशन भी बदलती रहती है।

करंट लोकेशन
02 / 05

​करंट लोकेशन​

यह सिर्फ उस वक्त की एक स्थिर लोकेशन होती है जब आप उसे भेजते हैं। आपकी मूवमेंट के बावजूद यह नहीं बदलती।

लाइव लोकेशन कितनी देर तक रहती है एक्टिव
03 / 05

​लाइव लोकेशन कितनी देर तक रहती है एक्टिव?​

लाइव लोकेशन की एक तय अवधि होती है (जैसे 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटे)। इस समय के बाद लोकेशन शेयरिंग अपने आप बंद हो जाती है।

कब कौन सी लोकेशन भेजना सही होता है
04 / 05

​कब कौन सी लोकेशन भेजना सही होता है?​

अगर आप किसी बिल्डिंग, घर, या किसी स्थायी स्थान की जानकारी देना चाहते हैं, तो करंट लोकेशन सही विकल्प है। यदि आप सफर में हैं और अपनी पल-पल की लोकेशन अपने करीबी लोगों से साझा करना चाहते हैं, तो लाइव लोकेशन बेहतर विकल्प है।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे करें शेयर
05 / 05

​WhatsApp पर लोकेशन कैसे करें शेयर?​

वॉट्सऐप खोलें और उस कॉन्टैक्ट की चैट पर जाएं जिसे लोकेशन भेजनी है।Attachment आइकन (क्लिप) पर टैप करें।Location विकल्प चुनें।GPS ऑन करें (अगर पहले से नहीं है)।फिर "Send your current location" या "Share live location" चुनें।लाइव लोकेशन भेजते समय आप टाइम लिमिट और कमेंट भी ऐड कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited