फोन तो खूब चलाते हैं, क्या जानते हैं इसकी एक्सपायरी डेट
Smartphone Expiry Date: आज के डिजिटल वर्ल्ड में लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते ही होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा है कि एक नॉर्मल स्मार्टफोन कितने साल तक चलता है। नहीं जानते न! तो यहां हम आपको अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट यानी की लाइफ स्पैन के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी फोन, वनप्लस, रियलमी, मोटोरोला, नोकिया और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।
कितने साल चलता है स्मार्टफोन
स्मार्टफोन कितने साल चलता है यह फोन की कंपनी और उसके रखरखाव पर निर्भर करता है। यहां हम आपको मोबाइल के जीवनकाल के बारे में आसान भाषा में समझा रहे हैं ताकि आप जान सकें कि आपको कितने साल बाद फोन बदल लेना चाहिए।
कितने साल चलता है iPhone
आईफोन का जीवनकाल आमतौर पर 4 से 5 साल का माना जाता है। दरअसल स्मार्टफोन का लाइफ स्पैन उसके ओएस अपडेट पर निर्भर करता है। जितने साल का ओएस अपडेट मिलेगा, फोन उतने साल तक बढ़िया काम करता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि 4-5 साल बाद उनका आईफोन अचानक से स्लो हो गया है और उन्हें मजबूरन नया फोन खरीदना पड़ता है। जबकि आईफोन स्लो नहीं होता है बल्कि उसके लिए कंपनी अपडेट देना बंद कर देती है।
सैमसंग फोन
सैमसंग अपने प्रीमियम फोन को 4 से 7 साल तक के अपडेट देता है जबकि किफायती फोन और मिड रेंज फोन को 2 से 4 साल तक के अपडेट मिलते हैं। ऐसे में यदि आप सैमसंग के प्रीमियम फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इन्हें 4 से 7 साल तक चला सकते हैं वहीं यदि आपके पास कम कीमत वाला फोन है तो आप उसे 3 से 4 साल तक की चला पाएंगे। उसके बाद फोन काफी स्लो हो जाएगा और इसके साथ सिक्योरिटी को लेकर भी खतरा रहता है, क्योंकि सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो जाते हैं और वायरस आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
वनप्लस फोन
वनप्लस के फोन को 2 साल के ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं। यानी आप इन फोन को 2 से 3 साल ही ठीक से चला सकते हैं। इसके बाद आपको फोन को बदलना पड़ सकता है। हालांकि, वनप्लस के कई फोन के साथ 4 साल के OS अपडेट भी मिलते हैं। ये फोन 4 से 5 साल तक आराम से चल सकते हैं।
चाइनीज कंपनियों के फोन
कई फोन को सिर्फ 2 साल के ही अपडेट मिलते हैं। इसमें मोटोरोला, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियां शामिल हैं। यदि आप इन कंपनियों के फोन खरीद रहे हैं तो इनके साथ कितने साल के ओएस अपडेट मिल रहे हैं ये जरूर चेक कर लें।
ये कारण भी जानें
इसके अलावा यदि आप स्मार्टफोन की अच्छे से केयर नहीं करते हैं तो यह बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं। फोन को पटकने और स्क्रीन की प्रोटेक्शन करने से फोन डैमेज हो सकता है और समय से पहले ही खराब हो सकता है। ऐसे में आपको जल्दी ही नया फोन खरीदना पड़ सकता है।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited